गाड़ी का इंतजार कर रही शक्षिकिा घायल
गाड़ी का इंतजार कर रही शिक्षिका घायल थावे. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लक्षवार की शिक्षिका पूनम प्रभा उस समय घायल हो गयी जब वे विद्यालय बंद होने के बाद लक्षवार मोड़ पर गाड़ी की प्रतीक्षा कर रही थीं. मंगलवार की शाम 4.30 बजे अचानक मीरगंज से बांस लदा ट्रैक्टर गुजरा. ट्रैक्टर का पूरा बांस शिक्षिका के […]
गाड़ी का इंतजार कर रही शिक्षिका घायल थावे. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लक्षवार की शिक्षिका पूनम प्रभा उस समय घायल हो गयी जब वे विद्यालय बंद होने के बाद लक्षवार मोड़ पर गाड़ी की प्रतीक्षा कर रही थीं. मंगलवार की शाम 4.30 बजे अचानक मीरगंज से बांस लदा ट्रैक्टर गुजरा. ट्रैक्टर का पूरा बांस शिक्षिका के शरीर पर गीर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. नाजुक स्थिति में उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.