राजद में शुरू हुई बागी पर कार्रवाई की तैयारी

राजद में शुरू हुई बागी पर कार्रवाई की तैयारीविस चुनाव के प्रत्याशियों से चुनाव में विरोध करनेवालों की मांगी गयी सूचीसंवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी का विरोध करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद के निर्देश पर ऐसे नेताओं को चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 6:36 PM

राजद में शुरू हुई बागी पर कार्रवाई की तैयारीविस चुनाव के प्रत्याशियों से चुनाव में विरोध करनेवालों की मांगी गयी सूचीसंवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी का विरोध करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद के निर्देश पर ऐसे नेताओं को चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है, जो चुनाव में पार्टी या महागंठबंधन के उम्मीदवार का विरोध किया था. ऐसे नेताओं की पहचान की जिम्मेवारी महागंठबंधन के उम्मीदवारों को साैंपी गयी है. उनसे कहा गया है कि चुनाव के दौरान विरोधी के पक्ष में काम करनेवाले और चुनाव लड़नेवालों की सूची पार्टी को उपलब्ध कराया जाये. राजद नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कम-से-कम आधा दर्जन नेताओं की सूची तैयार कर ली गयी है. इनमें दिल्ली विवि के शिक्षक रतन लाल जो पातेपुर से पार्टी प्रत्याशी के विरोध में चुनाव लड़े थे, भगवान सिंह कुशवाहा पार्टी के प्रमुख पदों पर रहते हुए पार्टी द्वारा प्रत्याशी नहीं बनाये जाने पर पार्टी का विरोध किया था भोजपुर जिले के जगदीशपुर से भाई दिनेश ने राजद प्रत्याशी के विरोध में चुनाव लड़ा था. पार्टी मुख्यालय में मीडिया का काम देखने वाले एजाज अहमद जहानाबाद से पार्टी प्रत्याशी के विरोध में चुनाव लड़े, समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरोध में चुनाव लड़ने वाले अजय कुमार बुल्गानीन, इसी जिले के हसनपुर से पार्टी प्रत्याशी के विरोध में चुनाव लड़ने वाले सुनील कुमार पुष्पम, दरभंगा जिले के अलीनगर से अब्दुल बारी सिद्दिकी के विरोध में चुनाव लड़ने वाले मिश्रीलाल यादव, पार्टी के अररिया जिला अध्यक्ष रहे और पार्टी प्रत्याशी के विरोध में चुनाव लड़ने वाले दिलीप यादव को पार्टी से चलता करने की तैयारी कर लगी गयी है. पार्टी नेताओं ने बताया कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने ऐसे नेताओं को चिह्नित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने भी कहा है कि इस बार की विस चुनाव एक युद्ध था. इस चुनाव में पार्टी का विरोध करनेवालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायगा. हाल ही में राजद नेत्री डा मीसा भारती ने भी प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे को ऐसे बागी नेताओं की सूची बनाकर कार्रवाई की सलाह दी थी. नेताओं ने बताया कि संगठनात्मक चुनाव के दौरान ही पार्टी विरोधी नेताओं या बागियों को पार्टी से बाहर कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version