वार्षिक खेलकूद मीट में मगध हाउस का रहा दबदबा
वार्षिक खेलकूद मीट में मगध हाउस का रहा दबदबा फोटो- 19बैकुंठपुर. दिघवादुबौली स्थित एसएस पब्लिक स्कूल की वार्षिक खेलकूद मीट में दूसरे दिन की प्रतियोगिता पूरी करने के बाद आये परिणाम के मुताबिक ऑल ओवर मगध हाउस का दबदबा रहा. प्रतियोगिता में चार हाउसों में टॉप मगध हाउस ने किया, जबकि दूसरी स्थान पर राजगीर […]
वार्षिक खेलकूद मीट में मगध हाउस का रहा दबदबा फोटो- 19बैकुंठपुर. दिघवादुबौली स्थित एसएस पब्लिक स्कूल की वार्षिक खेलकूद मीट में दूसरे दिन की प्रतियोगिता पूरी करने के बाद आये परिणाम के मुताबिक ऑल ओवर मगध हाउस का दबदबा रहा. प्रतियोगिता में चार हाउसों में टॉप मगध हाउस ने किया, जबकि दूसरी स्थान पर राजगीर हाउस रहा. वहीं, तीसरी स्थान पर वैशाली हाउस आया. सीनियर ब्वायज ग्रुप से अभिषेक चौहान, गर्ल्स ग्रुप से आराध्या सिंह ने चैंपियन का खिताब जीता. वहीं, जूनियर ब्वायज ग्रुप से अश्विनी कुमार व गर्ल्स में प्रिया सिंह जीत हासिल कर टाॅपर्स बने, जबकि सब जूनियर ग्रुप से कुंदन कुमार व स्वीटी कुमारी का दबदबा रहा. प्रतियोगिता में 200 मीटर दौड़ में अभिषेक चौहान, लंबी कूद में राजन कुमार, डिस्कस थ्रो में आभाष सिंह, ऊंची कूद में अश्विनी कुमार आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. रिले दौड़ बालक वर्ग में नालंदा हाउस, बालिका वर्ग में वैशाली हाउस ने जीत का परचम लहराया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लानेवाले प्रतिभागियों को स्कूल प्रबंधन द्वारा मेडल व प्रमाणपत्र दिया गया.
