12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुटेरों को लोगों ने खदेड़ा

लुटेरों को लोगों ने खदेड़ा पंचायत सचिवों से लूटपाट करने आये थे अपराधी बदमाशों की बाइक व मोबाइल लगे पुलिस के हाथ समाहरणालय से पीछा कर लूटने पहुंचे थे अपराधी फोटो न. 24 अपराधियों की पल्सर को बरामद कर ले जाती पुलिस फोटो न. 25 पंचायत सचिव से घटना की जानकारी लेते टाउन इंस्पेक्टर फोटो […]

लुटेरों को लोगों ने खदेड़ा पंचायत सचिवों से लूटपाट करने आये थे अपराधी बदमाशों की बाइक व मोबाइल लगे पुलिस के हाथ समाहरणालय से पीछा कर लूटने पहुंचे थे अपराधी फोटो न. 24 अपराधियों की पल्सर को बरामद कर ले जाती पुलिस फोटो न. 25 पंचायत सचिव से घटना की जानकारी लेते टाउन इंस्पेक्टर फोटो न. 26 बदमाशों के बरामद मोबाइल को दिखाती पुलिस गोपालगंज. जंगलिया रोड में बुधवार को दिनदहाड़े पंचायत सचिवों से लूटपाट की गयी. लूटपाट के दौरान पंचायत सचिवों के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंच गये. लोगों को लाठी-डंडा लेकर दौड़ते देख लुटेरे अपनी बाइक और बैग छोड़ कर भाग निकले. इस घटना की सूचना मिलने पर नगर थाने के इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर जांच शुरू कर दी. उधर, लूटपाट के दौरान घायल पंचायत सचिवों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. बुधवार को फुलवरिया प्रखंड के पंचायत सचिव कृष्णा साह, शिव दयाल पंडित तथा हमीद अंसारी समाहरणालय में पंचायत चुनाव कार्य से आये थे. एनआइसी में काम कर एक ही बाइक से तीनों लौट रहे थे. जंगलिया से पश्चिम जाने के दौरान डॉ जशमुद्वीन के क्लिनिक के समीप जैसे ही पहुंचे कि आवेरटेक कर पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. हथियार के बल पर इनके पास मौजूद बैग और बाइक लूटने लगे. शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंच गये. लोगों को अपनी तरफ दौड़ते देख दोनों अपराधी भाग निकले. इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि अपराधियों की बाइक और मोबाइल को जब्त कर लिया गया है. मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं अपराधियों की तलाश में चौक – चौराहों पर वाहन चेकिंग की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें