होली के बाद ही होगा स्पेशल टीइटी
होली के बाद ही होगा स्पेशल टीइटीइंटर व मैट्रिक की परीक्षा से पहले एसटीइटी लेने की संभावना कम24 फरवरी से पांच मार्च तक होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा, 11 मार्च से 18 मार्च तक मैट्रिक की परीक्षा,गणित, विज्ञान, अंगरेजी व कॉमर्स के साथ अन्य विषय के लिए भी हो सकता है एसटीइटीशिक्षा विभाग जिलों से विषय […]
होली के बाद ही होगा स्पेशल टीइटीइंटर व मैट्रिक की परीक्षा से पहले एसटीइटी लेने की संभावना कम24 फरवरी से पांच मार्च तक होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा, 11 मार्च से 18 मार्च तक मैट्रिक की परीक्षा,गणित, विज्ञान, अंगरेजी व कॉमर्स के साथ अन्य विषय के लिए भी हो सकता है एसटीइटीशिक्षा विभाग जिलों से विषय व कोटिवार मांग रहा रिक्तियांसंवाददाता, पटना बिहार में स्पेशल टीचर इलिजिब्लिटी टेस्ट (एसटीइटी) होली के बाद होगा. 24 फरवरी से 18 मार्च तक इंटरमीडिएट और उसके बाद मैट्रिक की परीक्षा होने के कारण इस दौरान एसटीइटी के आयोजन की संभावना कम है. ऐसे में होली के बाद मार्च के अंतिम सप्ताह में या फिर अप्रैल में ही इसका आयोजन किया जा सकता है. हाइ व प्लस टू स्कूलों के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए स्पेशल टीइटी का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को करना है. साथ ही इंटरमीडिए और मैट्रिक की परीक्षा भी परीक्षा समिति ही लेती है. ऐसे में फिलहाल इंटर व मैट्रिक की परीक्षा के लिए आवेदन भरवाने हैं और इसके बाद उन्हें एडमिड कार्ड भेजना है. इसकी वजह से बिहार बोर्ड ने इन परीक्षाओं के बाद स्पेशल टीइटी के आयोजन का संकेत दिया है. स्पेशल टीइटी वैसे विषयों के लिए होनी है, जिसके अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं. शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. सभी जिलों से विषय वार और कोटिवार रिक्तियां मांगी जा रही है. रिक्तियां आने के बाद शिक्षा विभाग अंतिम रूप से तय करेगा कि गणित, विज्ञान, अंगरेजी व कॉमर्स विषयों के साथ-साथ और किन-किन विषयों के लिए अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं. जिलों से रिपोर्ट आने के बाद इन चारों विषयों के अलावा भी अन्य विषय के लिए भी एसटीइटी के आयोजन पर निर्णय हो सकता है. शिक्षा विभाग ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को फिलहाल प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा है. वहीं, परीक्षा समिति का कहना है कि विभाग ने मौखिक रूप से निर्देश मिला है. लिखित रूप से निर्देश मिलने के बाद ही इस पर प्रक्रिया शुरू होगी. बीएड डिग्रीधारी ही दे सकेंगे स्पेशल टीइटी2016 में होनेवाले एसटीइटी में बीएड-एमएड डिग्रीधारी अभ्यर्थी ही बैठ सकेंगे. अनट्रेंड अभ्यर्थियों को इस बार इसमें मौका नहीं मिलेगा. एनसीटीइ के गाइडलाइन के अनुसार जो अभ्यर्थी प्रशिक्षित हैं, वहीं शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होंगे. स्पेशल टीइटी में पास करने वाले अभ्यर्थी ही बाद में हाइ व प्लस टू स्कूलों में होने वाली नियुक्ति प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों की वजह से इस बार की परीक्षा में कम अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है. साथ ही 2011 में हुए स्पेशल टीइटी में पास किये वैसे अभ्यर्थी जो ट्रेंड हो गये और अब तक कहीं नियुक्त नहीं हुए हैं, वे भी एसटीइटी में अपना अंक बढ़ाने के लिए परीक्षा में बैठ सकते हैं.