जिन योजनाओं की नहीं बांटी राशि, जिलों को वापस करने का नर्दिेश
जिन योजनाओं की नहीं बांटी राशि, जिलों को वापस करने का निर्देशछह जनवरी तक योजनाओं से लाभांवित होने वाले छात्र-छात्राओं की देनी होगी संख्यासंवाददाता, पटना राज्य जिलों में छात्र-छात्राओं की योजनाओं की राशि नहीं बांटी गयी है, शिक्षा विभाग ने उन्हें वापस करने का निर्देश दे दिया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक के. वी. एन. सिंह […]
जिन योजनाओं की नहीं बांटी राशि, जिलों को वापस करने का निर्देशछह जनवरी तक योजनाओं से लाभांवित होने वाले छात्र-छात्राओं की देनी होगी संख्यासंवाददाता, पटना राज्य जिलों में छात्र-छात्राओं की योजनाओं की राशि नहीं बांटी गयी है, शिक्षा विभाग ने उन्हें वापस करने का निर्देश दे दिया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक के. वी. एन. सिंह ने बुधवार को सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना व लेखा) को निर्देश दिया है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम (सैनिटरी नैपकिन), मुख्यमंत्री बालक, बालिका साइकिल योजना, बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना (सामान्य), छात्रवृत्ति बालिका (सामान्य) योजना से कितने छात्र-छात्राएं लाभांवित हुए हैं इसकी जानकारी छह जनवरी 2016 तक दे दें. क्योंकि 18 जनवरी से छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान किया जाना है. साथ ही दूसरे योजना की जो राशि बच गयी है उसे चालान से जमा कर महालेखाकार में जल्द से जल्द जमा करा दी जाये.