ऊंची जाति देख भड़कते हैं सुशील मोदी : संजय सिंह
ऊंची जाति देख भड़कते हैं सुशील मोदी : संजय सिंहकीर्ति आजाद पर कार्रवाई से भाजपा का असली चेहरा उजागरसंवाददाता, पटना जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि भाजपा नेता सुशील मोदी ऊंची जाति को देखकर भड़कते हैं. सुशील मोदी ने बिहार भाजपा में अपना भय व्याप्त करने के लिए […]
ऊंची जाति देख भड़कते हैं सुशील मोदी : संजय सिंहकीर्ति आजाद पर कार्रवाई से भाजपा का असली चेहरा उजागरसंवाददाता, पटना जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि भाजपा नेता सुशील मोदी ऊंची जाति को देखकर भड़कते हैं. सुशील मोदी ने बिहार भाजपा में अपना भय व्याप्त करने के लिए कद्दावर नेताओं को प्रताड़ित करते रहे और उन्हें पार्टी के मुख्य कामों से अलग रखा. सुशील मोदी भाजपा को अपने तरीके से चलाने लिए अक्सर आला कमान को धमकी भी देते हैं. अगर उनके मुताबिक कोई पदाधिकारी नहीं बना तो कहते हैं जहर खा लेंगे, अगर उनके लोगों को टिकट नहीं मिला तो कहते हैं कि जहर खा लेंगे, इस तरह से भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को सुशील मोदी ब्लैक मेल करते हैं. सुशील मोदी ऊंची जाति के नेताओं को भाजपा में साइड ट्रैक करने में अपनी ऊर्जा खपत करते हैं. संजय सिंह ने कहा कि कीर्ति आजाद के ऊपर कार्रवाई के बाद भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है. भ्रष्टाचार के मामले में भाजपा एक्सपोज हो गयी है. कीर्ति झा आजाद के निलंबन से इतना तो साफ हो गया कि भाजपा में सच्चाई दम तोड़ चुकी है. अब सच्चाई का नाम लेने वाला बीजेपी में कोई नहीं है. कीर्ति झा आजाद का अपराध बस इतना ही था ना कि उन्होंने भ्रष्टाचार के मामले को सबके सामने लाया. ये कार्रवाई भाजपा ने एक नेता पर नहीं किया बल्कि एक बिहार के गौरव को अपमानित किया है. वैसा गौरव जो खेल की दुनिया में बिहार के नाम को अमर कर चुका है. इस कार्रवाई से पूरे खेल जगत के साथ-साथ उन ईमानदार लोगों का भी अपमान है जो सच्चाई कहने का दम रखते हैं. सुशील मोदी ने जिस तरह से साजिश कर कीर्ति झा आजाद जैसे नेता को अपमानित किया है उससे पूरे बिहार का अपमान हुआ है.