दी गयी आरक्षण रोस्टर निर्धारण की ट्रेनिंग
गोपालगंज : पंचायत चुनाव को लेकर नये आरक्षण रोस्टर निर्धारण की ट्रेनिंग दी गयी. मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, वार्ड सदस्य, कचहरी पंच सदस्य के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा महिलाओं के लिए आरक्षण के आवंटन की जानकारी दी गयी. कार्यशाला में सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी, बीडीओ, प्रखंड […]
गोपालगंज : पंचायत चुनाव को लेकर नये आरक्षण रोस्टर निर्धारण की ट्रेनिंग दी गयी. मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, वार्ड सदस्य, कचहरी पंच सदस्य के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा महिलाओं के लिए आरक्षण के आवंटन की जानकारी दी गयी.
कार्यशाला में सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी, बीडीओ, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं सभी प्रखंडों से दो-दो पंचायत सचिव भी शामिल थे. इन सभी पदाधिकारियों व पंचायत सचिवों की कार्यशाला जिला पर्षद के सभागार में हुई, जिसका उद्घाटन अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव ने किया.
पंचायती राज पदाधिकारी करुणा नंद पुरुषोत्तम एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, कुचायकोट प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा ट्रेनिंग दी गयी. इस कार्यशाला में वरीय उपसमाहर्ता परमानंद साह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार राय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी लेखा योजना राजकिशोर सिंह आदि मौजूद थे.