लुटने से बचे तीन पंचायत सचिव
गोपालगंज : जंगलिया रोड में बुधवार को दिनदहाड़े पंचायत सचिवों से लूटपाट की गयी. शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंच गये. लोगों को दौड़ते देख लुटेरे अपनी बाइक और बैग छोड़ कर भाग निकले. इसकी सूचना मिलने पर नगर थाने के इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर जांच शुरू […]
गोपालगंज : जंगलिया रोड में बुधवार को दिनदहाड़े पंचायत सचिवों से लूटपाट की गयी. शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंच गये. लोगों को दौड़ते देख लुटेरे अपनी बाइक और बैग छोड़ कर भाग निकले. इसकी सूचना मिलने पर नगर थाने के इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर जांच शुरू कर दी.
उधर, लूटपाट के दौरान घायल पंचायत सचिवों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. फुलवरिया के पंचायत सचिव कृष्णा साह, शिव दयाल पंडित तथा हमीद अंसारी समाहरणालय में पंचायत चुनाव कार्य से आये थे. एनआइसी में काम कर एक ही बाइक से तीनों लौट रहे थे. जंगलिया से पश्चिम जाने के दौरान डॉ जशमुद्दीन के क्लिनिक के समीप जैसे ही पहुंचे कि आवेरटेक कर पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. हथियार के बल पर बैग और बाइक लूटने लगे. शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंच गये. लोगों को अपनी तरफ दौड़ते देख दोनों अपराधी भाग निकले.
इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि अपराधियों की बाइक और मोबाइल को जब्त कर लिया गया है. मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं अपराधियों की तलाश में चौक – चौराहों पर वाहन चेकिंग की जा रही है.