छवही हॉल्ट का कार्य शुरू करने की मांग

छवही हॉल्ट का कार्य शुरू करने की मांग गोपालगंज. थावे-छपरा भाया मशरख रेलखंड के गोपालगंज-मांझा के बीच छवही हॉल्ट स्टेशन का कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका है. इससे लोगों में असंतोष व्याप्त है. इसकी जानकारी बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवादल के संगठन प्रेमनाथ राय शर्मा ने दी. इसको लेकर डीएम को एक प्रतिलिपि भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 6:22 PM

छवही हॉल्ट का कार्य शुरू करने की मांग गोपालगंज. थावे-छपरा भाया मशरख रेलखंड के गोपालगंज-मांझा के बीच छवही हॉल्ट स्टेशन का कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका है. इससे लोगों में असंतोष व्याप्त है. इसकी जानकारी बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवादल के संगठन प्रेमनाथ राय शर्मा ने दी. इसको लेकर डीएम को एक प्रतिलिपि भी भेजी गयी है. ज्ञापन के तहत प्रस्तावित उक्त हॉल्ट के लिए स्थल की मापी तथा स्थान चिह्नित करने के बावजूद अब तक इसके निर्माण के लिए मिट्टी भराई का कार्य शुरू नहीं होने के कारण पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को भी ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भेजा गया है. इसके अनुसार 15 जनवरी को कार्य शुरू नहीं हुआ, तो 16 जनवरी को आंबेडकर चौक पर धरना दिया जायेगा. मांग पत्र पर हस्ताक्षर करनेवालों में संगठक श्री शर्मा के अलावा जिला कांग्रेस महासचिव जुल्फेकार अली भूट्टो, रविशंकर चौबे, संजय सिंह, दीपक सिंह, नौशाद अंसारी, जितेंद्र साह, सुधांशु मिश्र, ऐनुल होदा, परशुराम साह, शैलेंद्र सिंह, कमलेश्वर सिंह, रामानुज तिवारी, रघुनाथ प्रसाद, नीरज सिंह व राजन सिंह आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version