युवक को बीच सड़क पर गला रेता, हालत गंभीर
युवक को बीच सड़क पर गला रेता, हालत गंभीर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में किया गया भरती मामूली विवाद में दिया गया घटना को अंजाम फोटो न. 14संवाददाता, गोपालगंज शहर में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. गुरुवार को नगर थाना के चिराई घर के […]
युवक को बीच सड़क पर गला रेता, हालत गंभीर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में किया गया भरती मामूली विवाद में दिया गया घटना को अंजाम फोटो न. 14संवाददाता, गोपालगंज शहर में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. गुरुवार को नगर थाना के चिराई घर के पास मामूली विवाद में बीच सड़क पर सरेआम एक युवक की गला रेत कर हत्या की कोशिश की गयी. युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी है. घायल युवक पुरानी चौक मुहल्ला के दसई यादव का पुत्र 22 वर्षीय टुनटुन कुमार है. घटना के बाद पुलिस ने युवक के परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. गुरुवार को पुरानी चौक मुहल्ला के टुनटुन कुमार चिराई घर के पास बस स्टैंड में गया था. युवक के पहुंचने पर स्टैंड मालिक के साथ कुछ चालकों ने गाली-गलौज किया, जिसका विरोध टुनटुन कुमार ने किया. इससे नाराज चालक और अन्य युवकों ने मिल कर चाकू से टुनटुन का गला रेत डाला. आसपास के लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया. उधर, घायल युवक के परिजनों ने कहा कि टुनटुन बाहर में रहता था. एक सप्ताह पूर्व ही घर आया था. स्टैंड मालिक के बुलाने पर चिराई घर के पास गया था, जहां पर कुछ लोगों ने मिल कर उसकी हत्या करने की कोशिश की. पीड़ित परिजनों ने हमला करनेवालों की पहचान करने की बात कहते हुए पुलिस से आरोपितों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की है.