नर्भिया के दोषी की रिहाई पर हथुआ में आक्रोश
निर्भया के दोषी की रिहाई पर हथुआ में आक्रोश बहन रक्षा दल के सदस्यों ने की पुन: कार्रवाई की मांग सभी जगहों पर महिला थाने खोलने की मांग कीफोटो न. 22 संवाददाता, हथुआनिर्भया हत्याकांड के दोषी किशोर की रिहाई पर पुन: विचार करने की मांग बहन रक्षा दल के सदस्यों ने की. बड़ा कोइरौली गांव […]
निर्भया के दोषी की रिहाई पर हथुआ में आक्रोश बहन रक्षा दल के सदस्यों ने की पुन: कार्रवाई की मांग सभी जगहों पर महिला थाने खोलने की मांग कीफोटो न. 22 संवाददाता, हथुआनिर्भया हत्याकांड के दोषी किशोर की रिहाई पर पुन: विचार करने की मांग बहन रक्षा दल के सदस्यों ने की. बड़ा कोइरौली गांव स्थित सरस्वती मिडिल स्कूल में बहन रक्षा दल के सदस्यों ने एक बैठक की, जिसमेें दिल्ली में निर्भया हत्याकांड के दोषी किशोर की रिहाई पर आक्रोश जताते हुए कहा गया कि कानून में बदलाव तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी. सदस्यों ने कहा कि देश में मौजूदा कानून में बदलाव के लिए कितनी निर्भयाओं की जरूरत होगी. देश में पीड़िता के माता-पिता की गुंज सुप्रीम कोर्ट से सांसद तक सुनाई देगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता ममता सहाय ने की. उन्होंने कहा कि मौजूदा कानून में बदलाव के साथ दोषी को जेल होनी चाहिए. वहीं, टीम की अध्यक्षा विंदा देवी ने कहा कि बच्चों का प्राथमिक पाठशाला घर होता है. इसलिए अच्छे संस्कार, आचार-व्यवहार घर-परिवार से ही हासिल होता है. सदस्यों ने कहा कि ऐसी कठोर कानून बने की इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो. टीम के संयोजक डॉ राकेश रंजन ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं और बच्चे राष्ट्र का भविष्य. विद्यालय और कॉलेजों में नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाना चाहिए. मौके पर प्रतिभा कुमारी, मनीषा कुमारी, पुष्पा कुमारी, सविता कुमारी, पूर्णिमा राज, बबीता देवी, निशिता कुमारी, ऋचा, रितू, गुड़िया खातून व नगमा खातून आदि मौजूद थीं.