संपत्ति के लिए महिला को जिंदा जलाया, गोरखपुर रेफर
संपत्ति के लिए महिला को जिंदा जलाया, गोरखपुर रेफरमीरगंज थाने के सवरेजी गांव में अपनों ने ही दिया घटना को अंजामचार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिससंवाददाता, गोपालगंज महिला को संपत्ति के लालच में जला कर मारने का प्रयास किया गया. घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां […]
संपत्ति के लिए महिला को जिंदा जलाया, गोरखपुर रेफरमीरगंज थाने के सवरेजी गांव में अपनों ने ही दिया घटना को अंजामचार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिससंवाददाता, गोपालगंज महिला को संपत्ति के लालच में जला कर मारने का प्रयास किया गया. घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया गया. मीरगंज थाने के सवरेजी गांव की रहनेवाली रिमा देवी को संपत्ति के विवाद को लेकर मिट्टी तेल डाल कर जलाने का प्रयास किया गया. ग्रामीणों के सहयोग से महिला को सदर अस्पताल लाया गया. पीड़िता का कहना है कि उसका पति राजू साह विदेश में नौकरी करता है तथा वह बच्चों के साथ घर पर रहती है. पिछले दो माह से जमीन बंटवारे को लेकर ससुर, भैंसुर व देवर से विवाद चल रहा है. इस बात को लेकर न्यायालय में मुकदमा भी दायर किया गया है. लेकिन, उसके हिस्से की जमीन नहीं दी जा रही है, जिसका वह विरोध करती थी. पति के बाहर रहने के कारण उसके साथ बेईमानी हो रही थी. इसी बीच एक साजिश के तहत रात में सोये अवस्था में मिट्टी तेल डाल दिया गया तथा जलाने का प्रयास किया गया.