मतदाता दिवस पर सम्मानित होंगे बीडीओ व बीएलओ
मतदाता दिवस पर सम्मानित होंगे बीडीओ व बीएलओ विधानसभा चुनाव में बेहतर कार्य करनेवाले पदाधिकारी व कर्मी चिह्नितराष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर डीएम देंगे प्रमाणपत्र मामला 70 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने का संवाददाता, गोपालगंजबिहार विधानसभा चुनाव 2015 में बेहतर कार्य करनेवाले बीडीओ व बीएलओ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर सम्मानित किये जायेंगे. […]
मतदाता दिवस पर सम्मानित होंगे बीडीओ व बीएलओ विधानसभा चुनाव में बेहतर कार्य करनेवाले पदाधिकारी व कर्मी चिह्नितराष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर डीएम देंगे प्रमाणपत्र मामला 70 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने का संवाददाता, गोपालगंजबिहार विधानसभा चुनाव 2015 में बेहतर कार्य करनेवाले बीडीओ व बीएलओ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर सम्मानित किये जायेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव में 70 प्रतिशत से अधिक मतदानवाले मतदान केंद्रों को जिला प्रशासन के द्वारा चिह्नित किया गया है. उन मतदान केंद्रों के बीएलओ को आगामी 25 जनवरी, 2016 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर सम्मानित किया जायेगा. वहीं, बेहतर मतदानवाले पांच प्रखंडों के बीडीओ को भी सम्मानित किया जायेगा. डीएम राहुल कुमार के द्वारा इन बीएलओ व बीडीओ को जिला स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम के मुख्य समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. उपनिर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया है कि वे अपने स्तर से बेहतर कार्य करनेवाले बीएलओ को सूचना देकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निर्देशित करें. यहां के बीडीओ होंगे सम्मानित मांझा, उचकागांव, फुलवरिया, थावे, बरौलीये बीएलओ होंगे सम्मानितबैकुंठपुर विस क्षेत्र- रामाशंकर प्रसाद, सुमित कुमार, अशोक कुमार भक्तबरौली विस क्षेत्र- सुमंत कुमार राय, राजेश कुमार, एहसान अहमद, हरियानंद राम, सत्यनारायण राम, जय प्रकाश पांडेयगोपालगंज विस क्षेत्र – पन्नालाल राम, सुदामा प्रसाद, शाम्बेया बेगम, समसूल इमाम, धर्मेंद्र कुमार, हरिशंकर राम, अरविंद कुमार पाठक, शशि राम, सच्चिदानंद पांडेय, इम्तेयाज अहमद, वसीर आलम, आलम गिर अहमद, अरुण कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार सिंह, रामजी यादव, अभय कुमार श्रीवास्तव, संजीव कुमार सिंहकुचायकोट विस क्षेत्र – अनिल कुमारभोरे विस क्षेत्र- मृगेंद्र कुमार, विश्राम गुप्ताहथुआ विस क्षेत्र – विजय कुमार राम, गुलाम मुजतबा, मो वारिश हुसैन, ओमप्रकाश केसरी, जाकिर हुसैन, रणजीत रमन सिंह, अशोक कुमार राम, ओमप्रकाश तिवारी, उमेश तिवारी