ट्रेन में नशा खिलाकर व्यवसायी को लूटा

ट्रेन में नशा खिलाकर व्यवसायी को लूटा सासामुसा. थावे-कप्तानगंज पैसेंजर ट्रेन में गुरुवार को नशा खिलानेवाले गिरोह ने सासामुसा के एक व्यवसायी को नशा खिला कर लूटपाट किया. बेहोशी की हालत में सासामुसा निवासी पीड़ित व्यवसायी ब्रज किशोर गुप्ता को सासामुसा रेलवे स्टेशन पर उतारा गया तथा निजी अस्पताल में भरती कराया गया. परिजनों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 6:52 PM

ट्रेन में नशा खिलाकर व्यवसायी को लूटा सासामुसा. थावे-कप्तानगंज पैसेंजर ट्रेन में गुरुवार को नशा खिलानेवाले गिरोह ने सासामुसा के एक व्यवसायी को नशा खिला कर लूटपाट किया. बेहोशी की हालत में सासामुसा निवासी पीड़ित व्यवसायी ब्रज किशोर गुप्ता को सासामुसा रेलवे स्टेशन पर उतारा गया तथा निजी अस्पताल में भरती कराया गया. परिजनों ने बताया कि सीवान से ट्रेन संख्या 55072 पर सवार होकर वे अपने घर आ रहे थे, तभी नशा खिलानेवाले गिरोह ने अपना शिकार बना कर तीन हजार रुपये, एटीएम कार्ड समेत अन्य सामान लूट लिये. इसकी जानकारी जीआरपी थाना, थावे को दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version