दो बीइओ और एक स्कूल इंस्पेक्टर सस्पेंड

दो बीइओ और एक स्कूल इंस्पेक्टर सस्पेंडरोहतास के तिलौथु व मधुबनी के लखनौर के बीइओ निलंबितमुजफ्फरपुर की विद्यालय अवर निरीक्षक भी निलंबितसंवाददाता, पटनाशिक्षा विभाग ने तीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निलंबित कर दिया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक एम. रामचंद्रुडु ने रोहतास के तिलौथु के बीइओ अजय प्रसाद, मधुबनी के लखनौर के बीइओ योगी ठाकुर और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 7:40 PM

दो बीइओ और एक स्कूल इंस्पेक्टर सस्पेंडरोहतास के तिलौथु व मधुबनी के लखनौर के बीइओ निलंबितमुजफ्फरपुर की विद्यालय अवर निरीक्षक भी निलंबितसंवाददाता, पटनाशिक्षा विभाग ने तीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निलंबित कर दिया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक एम. रामचंद्रुडु ने रोहतास के तिलौथु के बीइओ अजय प्रसाद, मधुबनी के लखनौर के बीइओ योगी ठाकुर और मुजफ्फरपुर की विद्यालय अवर निरीक्षक प्रतिमा कुमारी को निलंबित कर दिया है. तिलौथु के बीइओ अजय प्रसाद पर उच्चाधिकारी के आदेश का पालन नहीं करने, नियमित शिक्षक के होते हुए नियोजित को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाने, मध्याह्न भोजन योजना की राशि व चावल का गबन करने और प्रखंड के स्कूलों में पठन-पाठन बाधित करने का आरोप है. वहीं, लखनौर के बीइओ योगी ठाकुर पर अधिकारियों के आदेश का पालन नहीं करने, विभागीय कार्यों को बाधित करने, काम में लापरवाही बरतने और प्रतिवेदन जमा नहीं करने का अारोप है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर की विद्यालय अवर निरीक्षक प्रतिमा कुमारी पर एक नियोजित शिक्षिका को दूसरे स्कूल का प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाने, दूसरे शिक्षक-शिक्षिकाओं का आवेदन लेकर दूसरे जगहों पर प्रतिनियोजित करने, अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर उच्चाधिकारियों के आदेशों में संशोधन करने, एक ही शिक्षिका को दो स्कूलों में प्रतिनियोजित करने और निजी स्वार्थ के कारण शिक्षक-शिक्षिकाओं का प्रतिनियोजन करने का आरोप है. इन्हीं आरोपों के आधार पर प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने उन्हें निलंबित कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version