अब अफसरों से विकास कार्य नहीं, बल्कि शराब बेचवायेगी सरकार : रालोसपा
अब अफसरों से विकास कार्य नहीं, बल्कि शराब बेचवायेगी सरकार : रालोसपा पटना. बिहार सरकार अब अफसरों से विकास कार्य नहीं करायेगी, बल्कि शराब बेचवायेगी. पूर्ण शराबबंदी की घोषणा से मुकर कर नीतीश सरकार ने बिहारवासियों के अरमानों पर पानी फेर दिया है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी न कराने के सरकार के उक्त निर्णय पर […]
अब अफसरों से विकास कार्य नहीं, बल्कि शराब बेचवायेगी सरकार : रालोसपा पटना. बिहार सरकार अब अफसरों से विकास कार्य नहीं करायेगी, बल्कि शराब बेचवायेगी. पूर्ण शराबबंदी की घोषणा से मुकर कर नीतीश सरकार ने बिहारवासियों के अरमानों पर पानी फेर दिया है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी न कराने के सरकार के उक्त निर्णय पर गुरुवार को रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव राज कुमार सिंह नें तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि शराबबंदी के मामले में ही नीतीश सरकार अपने निश्चय से वादा खिलाफी कर गयी. उनके सात निश्चयों में एक पूर्ण शराबबंदी भी थी. उन्होंने कहा है कि सूबे में विधि व्यवस्था की स्थिति भी समाप्ति की ओर है. बिहार एक बार फिर 15 वर्ष पुरानी स्थिति में पहुंच गया है. आज आम जनता अपराध और भ्रष्टाचार से कराह रही है. उन्होंने कहा है कि रालोसपा अपराध व भ्रष्टाचार नियंत्रण की मांग को ले कर आंदोलन करेगी.