अप्रैल-मई में नियुक्त शक्षिकों को नहीं मिला वेतन
अप्रैल-मई में नियुक्त शिक्षकों को नहीं मिला वेतनमीरगंज. अप्रैल-मई 2015 में नियुक्त उच्चतर माध्यमिक व माध्यमिक के नियोजित शिक्षकों को अभी तक न वेतन मिला है और न ही वेतनमान. विभाग निगरानी जांच व उपयोगिता प्रपत्र लेकर लटकाये हुए है. जबकि, निगरानी जांच अप्रैल-मई में नियुक्त व इसके पहले नियुक्त हुए सभी नियोजित शिक्षकों की […]
अप्रैल-मई में नियुक्त शिक्षकों को नहीं मिला वेतनमीरगंज. अप्रैल-मई 2015 में नियुक्त उच्चतर माध्यमिक व माध्यमिक के नियोजित शिक्षकों को अभी तक न वेतन मिला है और न ही वेतनमान. विभाग निगरानी जांच व उपयोगिता प्रपत्र लेकर लटकाये हुए है. जबकि, निगरानी जांच अप्रैल-मई में नियुक्त व इसके पहले नियुक्त हुए सभी नियोजित शिक्षकों की हो रही थी. फिक्शेसन भी हो चुका है, लेकिन इनके वेतन भुगतान पर जिला शिक्षा विभाग द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा.