स्कूली बच्चों ने मचाया क्रिसमस डे
स्कूली बच्चों ने मचाया क्रिसमस डे शांताक्लॉज ने बांटा चॉकलेटबैकुंठपुर. प्रखंड के दिघवादुबौली स्थित एसएस पब्लिक स्कूल में आकर्षक ढंग से स्कूली बच्चों ने क्रिसमस डे मनाया. शांताक्लॉज के वेशभूषा में बच्चों ने झांकी भी निकाली. मौके पर स्कूल के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बच्चों व शिक्षकों के बीच मिठाई बांटी. बच्चों ने रंगोली […]
स्कूली बच्चों ने मचाया क्रिसमस डे शांताक्लॉज ने बांटा चॉकलेटबैकुंठपुर. प्रखंड के दिघवादुबौली स्थित एसएस पब्लिक स्कूल में आकर्षक ढंग से स्कूली बच्चों ने क्रिसमस डे मनाया. शांताक्लॉज के वेशभूषा में बच्चों ने झांकी भी निकाली. मौके पर स्कूल के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बच्चों व शिक्षकों के बीच मिठाई बांटी. बच्चों ने रंगोली बनायी, गीत, काव्य पाठ, प्रहसन व रेकॉर्डिंग डांस की प्रस्तुति कर खूब आनंद उठाया. मौके पर प्राचार्य मृदुला सिन्हा, डीके सेन, प्रकाश कुमार सिंह, राजीव सिन्हा, रोहित कुमार व शशि सिंह के अलावा काफी संख्या में बच्चे उपस्थित थे.