धमकी देनेवाला फरार, राइफल जब्त

धमकी देनेवाला फरार, राइफल जब्त मीरगंज. पूर्व के विवाद को लेकर हथियार के साथ पहुंचा रंगदार को उस समय महंगा पड़ गया, जब ग्रामीणों ने राइफल छिन लिया और उसे पिटाई करने पर उतारू हो गये. मामला उचकागांव थाने के बलेसरा टोला जहरूले टोला गांव का बताया जाता है, जहां संतोष कुमार यादव के घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 6:54 PM

धमकी देनेवाला फरार, राइफल जब्त मीरगंज. पूर्व के विवाद को लेकर हथियार के साथ पहुंचा रंगदार को उस समय महंगा पड़ गया, जब ग्रामीणों ने राइफल छिन लिया और उसे पिटाई करने पर उतारू हो गये. मामला उचकागांव थाने के बलेसरा टोला जहरूले टोला गांव का बताया जाता है, जहां संतोष कुमार यादव के घर पिपरा खास का रहने वाला प्रदीप कुमार गिरी दिनदहाड़े राइफल की नोक पर धमकाने लगा तथा जान से मारने की धमकी देने लगा. ग्रामीणों ने जब माजरा देखा, तो उसे पकड़ने के लिए दौड़ पड़े, पर प्रदीप भागने में सफल रहा. उसकी राइफल ग्रामीणों ने छिन ली. ग्रामीणों ने जब राइफल पुलिस को सौंपी, तो पुलिस को घटना के बारे में जानकारी मिली. पीड़ित संतोष यादव ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसमें संतोष कुमार गिरी को आरोपित किया गया है. छानबीन के दौरान मिली राइफल को पुलिस ने अवैध बताया है.

Next Article

Exit mobile version