पांच दिन बाकी, नहीं बना शौचालय, तो नहीं बनेंगे प्रत्याशी सरकार के निर्देश के बाद पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों में हड़कंप संवाददाता, गोपालगंजपंचायत चुनाव 2016 में उम्मीदवार बनने के लिए अपने-अपने घरों में शौचालय का निर्माण कराना होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2016 में होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर यह फरमान जारी किया है. प्रत्याशियों को अपने घरों में निश्चित रूप से एक जनवरी, 2016 के पूर्व शौचालय का निर्माण करवाना होगा. शौचालय निर्माण की अनिवार्यता सिर्फ किसी एक पद के लिए नहीं, बल्कि जिला पर्षद सदस्य, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम कचहरी सदस्य एवं वार्ड सदस्य के पद पर चुनाव लड़नेवाले सभी अभ्यर्थियों के लिए घर में शौचालय बनवाना आवश्यक है. जबकि, घर में शौचालय बनवाने की बाध्यता प्रत्याशियों के प्रस्तावक व समर्थक पर लागू नहीं होगी. ऐसे में अब मात्र पांच दिनों की अवधि शेष रह गयी है. आगामी पंचायत चुनाव में किसी भी पद पर दावेदारी करनी है, तो शीघ्र ही घर में शौचालय बनवायें. अन्यथा सभी योग्यताओं के पूरा करने के बाद भी आप चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. क्योंकि, नामांकन के समय ही घर में शौचालय होने का शपथपत्र निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल करना होगा.
पांच दिन बाकी, नहीं बना शौचालय, तो नहीं बनेंगे प्रत्याशी
पांच दिन बाकी, नहीं बना शौचालय, तो नहीं बनेंगे प्रत्याशी सरकार के निर्देश के बाद पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों में हड़कंप संवाददाता, गोपालगंजपंचायत चुनाव 2016 में उम्मीदवार बनने के लिए अपने-अपने घरों में शौचालय का निर्माण कराना होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2016 में होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर यह फरमान जारी किया […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है