गरीबों के लिए कहां है नीतीश सरकार: प्रेम कुमार
गरीबों के लिए कहां है नीतीश सरकार: प्रेम कुमार पटना. विपक्ष के नेता डा. प्रेम कुमार ने कहा कि प्रदेश में ठंढ का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है लेकिन गरीबों को ठंढ से बचाने के लिए कोई सरकारी व्यवस्था धरातल पर नजर नहीं आ रही है . सरकार के तरफ से न तो कही […]
गरीबों के लिए कहां है नीतीश सरकार: प्रेम कुमार पटना. विपक्ष के नेता डा. प्रेम कुमार ने कहा कि प्रदेश में ठंढ का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है लेकिन गरीबों को ठंढ से बचाने के लिए कोई सरकारी व्यवस्था धरातल पर नजर नहीं आ रही है . सरकार के तरफ से न तो कही अलाव की व्यवस्था दिख रही है न कहीं मुफ्त कम्बल का वितरण हो रहा है और न ही कहीं टेंट लगा दिखता है. ठंढ में इन गरीबों के लिए कहां है नीतीश सरकार. डा. कुमार ने कहा कि 10 दिसम्बर को आपदा प्रबंधन विभाग निर्देश जारी कर नश्चितिं हो गया . मैंने उन गरीबों के लिए आवाज उठायी तो विभागीय मंत्री इसे गैर जिम्मेदराना करार देते हैं और कहते हैं कि ठंढ बढ़ने पर सरकारी व्यवस्था दिखेगी . सड़क किनारे जीवन बसर करने वाले गरीब लोग अलग ही परेशान हैं . डा. कुमार ने मांग की कि चौक- चौराहा, बस अड्डा ,स्टेशन परिसरों, झुग्गी.झोपड़ियों और रैन बसेरा के क्षेत्रों में सुबह–शाम अलाव की तुरंत व्यवस्था हो. उन गरीबों के बीच अविलम्ब मुफ्त कम्बल का वितरण हो और आवश्यकतानुसार उनके लिए टेंट लगाया जाए ताकि ठंढ से उन गरीबों को बचाया जा सके.