22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन का सफर होगा आसान

रेलवे ने 80 प्रतिशत पूरा किया आमान परिवर्तन का काम बैकुंठपुर : अंगरेजों के जमाने से चली आ रही छोटी लाइन की ट्रेनों की यादें वर्ष 2015 की तरह बीतने लगी है. आनेवाला नया साल ढेर सारी उम्मीदें लेकर आ रही है. छोटी लाइन की ट्रेनों की जगह एक्सप्रेस और सुपरफास्ट में लोगों का सफर […]

रेलवे ने 80 प्रतिशत पूरा किया आमान परिवर्तन का काम
बैकुंठपुर : अंगरेजों के जमाने से चली आ रही छोटी लाइन की ट्रेनों की यादें वर्ष 2015 की तरह बीतने लगी है. आनेवाला नया साल ढेर सारी उम्मीदें लेकर आ रही है. छोटी लाइन की ट्रेनों की जगह एक्सप्रेस और सुपरफास्ट में लोगों का सफर होगा.
रेलवे ने छपरा-थावे आमान परिवर्तन कार्य को 80 प्रतिशत पूरा कर लिया है. शेष बचे 20 प्रतिशत कार्य मार्च तक पूरा हो जायेगा.
रेलवे के मुताबिक अप्रैल में यह परियोजना को पूरी कर ली जानी है. दिन-रात मजदूर और इंजीनियर काम कर रहे हैं. दीघवा-दुबौली रेलवे स्टेशन के पास सिधवलिया के शेर तक पटरी बिछाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. स्टेशन का स्वरूप बदलने की कवायद शुरू है. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार छपरा-थावे रेलखंड के अंतर्गत आनेवाले सभी स्टेशनों का स्वरूप बदला जायेगा.
जिला मुख्यालय के गोपालगंज स्टेशन को मॉडल स्टेशन की तर्ज पर बनाया जायेगा.
चार घंटे की जगह 40 मिनट में होगा सफर
बड़ी लाइन चालू होने से रेलयात्रियों को दूर का सफर करना आसान होगा. दीघवा-दुबौली से छपरा की 65 किलोमीटर की दूरी महज 40 मिनट में तय होगी. जबकि, छोटी लाइन से यह सफर चार घंटे में पूरी होती थी. थावे जंकशन की दूरी 55 किलोमीटर है, जिसे आधे घंटे में तय की जा सकेगी.
बनाया गया तीन रेलवे ट्रैक : दीघवा-दुबौली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के लिए तीन रेलवे ट्रैक का निर्माण किया गया गया है.
जबकि, दो प्लेटफॉर्म बनाये गये हैं. इंटरलॉकिंग के समय किसी भी ट्रेनों के परिचालन में परेशानी न हो, इसका ध्यान रखा गया है.
बन रहा बाइपास सड़क : दीघवा-दुबौली स्टेशन से प्रखंड मुख्यालय तक जाने के लिए बाइपास सड़क बनाया जा रहा है. रेलवे के अनुसार सड़क बनने से रेल यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. हरदिया-भगवानपुर पथ से ब्लॉक रोड में बाइपास सड़क मिलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें