कई स्कूलों ने नहीं जमा किया परीक्षाफल
कई स्कूलों ने नहीं जमा किया परीक्षाफल गोपालगंज. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्चतर माध्यमिक ने प्लस-टू स्कूलों में होनेवाली जांच परीक्षा की रिपोर्ट अबतक कई स्कूलों ने नहीं भेजी है. परीक्षा समिति ने 22 दिसंबर तक समय मांगा था. उत्प्रेषण परीक्षा के उपरांत सेंटअप एवं नॉन सेंटअप छात्रों की अलग-अलग सूची तैयार कर शिक्षा विभाग […]
कई स्कूलों ने नहीं जमा किया परीक्षाफल गोपालगंज. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्चतर माध्यमिक ने प्लस-टू स्कूलों में होनेवाली जांच परीक्षा की रिपोर्ट अबतक कई स्कूलों ने नहीं भेजी है. परीक्षा समिति ने 22 दिसंबर तक समय मांगा था. उत्प्रेषण परीक्षा के उपरांत सेंटअप एवं नॉन सेंटअप छात्रों की अलग-अलग सूची तैयार कर शिक्षा विभाग के कार्यालय में जमा करानी थी, लेकिन अबतक कई ऐसे स्कूल हैं, जिन्होंने परीक्षाफल जमा नहीं किया है. परीक्षा समिति के अनुसार जांच परीक्षा का परीक्षाफल जमा नहीं करने पर उन विद्यालयों के परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जायेगा, जिसकी पूर्ण जवाबदेही संबंधित संस्थान के प्रधान की होगी.