profilePicture

गालिब जयंती आज, तैयारियां पूरी

गालिब जयंती आज, तैयारियां पूरी गोपालगंज. महान शायर मिर्जा गालिब की जयंती रविवार को जिले में मनायी जायेगी. शहर के जंगलिया स्थित गालिब एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विशेष तैयारी की गयी है. बच्चे मिर्जाज्ञ गालिब की जीवनी पर व्याख्यान देंगे, तो वहीं कुछ बच्चे गीत, संगीत, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 6:30 PM

गालिब जयंती आज, तैयारियां पूरी गोपालगंज. महान शायर मिर्जा गालिब की जयंती रविवार को जिले में मनायी जायेगी. शहर के जंगलिया स्थित गालिब एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विशेष तैयारी की गयी है. बच्चे मिर्जाज्ञ गालिब की जीवनी पर व्याख्यान देंगे, तो वहीं कुछ बच्चे गीत, संगीत, नृत्य और नाटक की महफिल सजायेंगे. मुख्य किरदार में स्कूल के सदन प्रसाद, रुखसार आलम, सोनू कुमार, सुनील दूबे, नागेंद्र सिंह, विनोद रंगीला, आफताब आलम शामिल हैं. 2 बजे तक स्कूली बच्चों का कार्यक्रम चलेगा. इसके बाद कवि सम्मलेन सह मुशायरे का आयोजन होगा. मशहूर शायर शाह महम्मद फहमी, डॉ साकिर रूमानी, रजि अहमद फैजी, डॉ जकी हाशमी, चांद जौहरी, अली इमाम रौशन, शाह आजाद, गुलाम सरवर, मनीष मिश्रा, गोरखनाथ गुंजन, राजेश मिश्रा, शौकत अली जैसे शायर व कवि इस महफिल में अपनी प्रस्तुति देंगे.

Next Article

Exit mobile version