किसानों पर भारी पड़ रही साहब की मनमर्जी

किसानों पर भारी पड़ रही साहब की मनमर्जी सोलर पावर प्लांट के आवेदन पर साहब नहीं करते साइनबीएओ की अनुशंसा के बिना योजना के लाभ से वंचित हो रहे किसानसंवाददाता, मांझाप्रखंड के साहब की मनमर्जी किसानों पर भारी पड़ रही है. नतीजा है कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना का लाभ किसानों को नहीं मिल पा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 6:30 PM

किसानों पर भारी पड़ रही साहब की मनमर्जी सोलर पावर प्लांट के आवेदन पर साहब नहीं करते साइनबीएओ की अनुशंसा के बिना योजना के लाभ से वंचित हो रहे किसानसंवाददाता, मांझाप्रखंड के साहब की मनमर्जी किसानों पर भारी पड़ रही है. नतीजा है कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना का लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है. किसान पिछले चार दिनों से परेशान हैं. किसानों ने डीएम से इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज करायी है. बता दें कि डीआरडीए के तहत किसानों को सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए अनुदान दिया जा रहा है. इस अनुदान का लाभ वैसे किसानों को दिया जाना है जो सोलर पावर प्लांट से सिंचाई कर सके. ऐसे में मांझा प्रखंड के परशुरामपुर के एक किसान प्रिंस कुमार, पवन कुमार, मीरा टोला के गौतम कुमार समेत आधा दर्जन किसान आवेदन पर अनुशंसा कराने के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं बीडीओ के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. हद तो तब हो गयी जब शनिवार को मांझा के बीडीओ ने आवेदन पर अनुशंसा करने से इनकार कर दिया. सांसत में पड़े किसानों ने डीएम से शिकायत कर ठोस निर्णय लेने का अपील की है. इस मामले में जिला कृषि पदाधिकारी डॉ वेद नारायण सिंह से संपर्क किया गया, तो उनका सरकारी मोबाइल रिसिव नहीं हो पा रहा था.

Next Article

Exit mobile version