एक पखवारे से एक डॉक्टर के भरोसे अस्पताल
एक पखवारे से एक डॉक्टर के भरोसे अस्पताल विजयीपुर. विजयीपुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों एक डॉक्टर के सहारे प्रतिदिन 200 मरीजों का इलाज कर रहा है. अचानक शनिवार को अस्पताल में कार्यरत डॉ हरेंद्र सिंह को सूचना मिली कि उनकी मां कोमा में चली गयी हैं. इसकी सूचना सीएस को देकर आकस्मिक अवकाश […]
एक पखवारे से एक डॉक्टर के भरोसे अस्पताल विजयीपुर. विजयीपुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों एक डॉक्टर के सहारे प्रतिदिन 200 मरीजों का इलाज कर रहा है. अचानक शनिवार को अस्पताल में कार्यरत डॉ हरेंद्र सिंह को सूचना मिली कि उनकी मां कोमा में चली गयी हैं. इसकी सूचना सीएस को देकर आकस्मिक अवकाश पर चले गये. सीएस ने आनन-फानन में कटेया के प्रभारी डॉ विजय पासवान एवं भोरे के डॉ औरंगजेब खान को विजयीपुर भेज दिया. बिडंबना यह है कि 30 बेड वाले इस अस्पताल के लिए सात चिकित्सकों की व्यवस्था है, परंतु एक पखवारे से यहां एक ही डॉक्टर मौजूद हैं. इनके जिम्मे लाखों की आबादी की स्वास्थ्य व्यवस्था है. यहां कंपाउंडर, ड्रेसर व ऑपरेशन सहायक के कई पद रिक्त पड़े हैं.