देवरिया को हरा दुबई फाइनल में
देवरिया को हरा दुबई फाइनल में आज सीवान और बनारस के बीच सेमीफाइनल मुकाबला फोटो न. 12 गोपालगंज. मिंज स्टेडियम में सद्भावना कप इंटर स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में दुबई इलेवन की टीम ने देवरिया को 127 रनों से हरा दिया. रोमांचक मुकाबले के बाद दुबई इलेवन की टीम फाइनल में पहुंच […]
देवरिया को हरा दुबई फाइनल में आज सीवान और बनारस के बीच सेमीफाइनल मुकाबला फोटो न. 12 गोपालगंज. मिंज स्टेडियम में सद्भावना कप इंटर स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में दुबई इलेवन की टीम ने देवरिया को 127 रनों से हरा दिया. रोमांचक मुकाबले के बाद दुबई इलेवन की टीम फाइनल में पहुंच गयी है. रविवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच सीवान और बनारस के बीच खेला जायेगा. देवरिया के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए दुबई इलेवन ने निर्धारित 30 ओवरों में नौ विकेट गंवा कर 254 रनों का स्कोर खड़ा किया. अमित वर्मा ने 15 चौकाें और तीन छक्काें की मदद से शतक बनाया. वहीं, शिवम शर्मा ने 52 रन, प्रवीण यादव ने 44 रन बनाये. देवरिया टीम के विवेक और दिनेश ने गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट लिये. देवरिया की टीम सभी विकेट गंवा कर 127 रनों से हार गयी. देवरिया की ओर से राहुल सिंह ने 63 और अतुल ने 20 रन बनाये. दुबई इलेवन की ओर से बाॅबी यादव ने दो विकेट तथा अभय ने चार ओवर में 15 रन देकर चार विकेट लिये. भाजपा के विधान पार्षद आदित्य नारायण पांडेय ने पुरस्कार बांटा. एमएलसी ने की दस लाख रुपये देने की घोषणा मिंज स्टेडियम के विकास के लिए एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय ने शनिवार को मंच से दस लाख रुपये अनुदान देने की घोषणा की. एमएलसी ने कहा कि विधान पार्षद के मद से स्टेडियम की गैलरी का निर्माण कराया जायेगा.