पुण्यतिथि पर याद किये गये माया बाबू

पुण्यतिथि पर याद किये गये माया बाबू उचकागांव. ब्रम्हाइन गांव स्थित माया छोटा उच्च विद्यालय के संस्थापक तथा पूर्व मुखिया माया राय की पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनायी गयी. स्व. बाबू द्वारा 1965 में उच्च विद्यालय का स्थापना की गयी थी. वे लगातार 40 वर्षों तक निर्विरोध मुखिया भी रह चुके थे. वहीं, 1962 में भारत-चीन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 6:45 PM

पुण्यतिथि पर याद किये गये माया बाबू उचकागांव. ब्रम्हाइन गांव स्थित माया छोटा उच्च विद्यालय के संस्थापक तथा पूर्व मुखिया माया राय की पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनायी गयी. स्व. बाबू द्वारा 1965 में उच्च विद्यालय का स्थापना की गयी थी. वे लगातार 40 वर्षों तक निर्विरोध मुखिया भी रह चुके थे. वहीं, 1962 में भारत-चीन की हुई लड़ाई में उनके द्वारा दी गयी वित्तीय सहायता को देखते हुए बिहार सरकार द्वारा भी पूरे राज्य में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. समारोह में मौजूद लोगों ने उनके जीवन काल के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर पूर्व मुखिया बैद्यनाथ राय, पूर्व मुखिया अरविंद राय, विवेक राय, अनुराग राय, बब्लू पटेल, सोनू कुमार, मो हबीब, अमोद राय, गरीमा सिंह, रश्मी कुमारी, अनुप कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version