पवन सिंह गोलीकांड मामले का हुआ खुलासा

पवन सिंह गोलीकांड मामले का हुआ खुलासा सीवान से तीन अपराधी पकड़े गयेआरोपितों को लेगी मीरगंज पुलिस रिमांड पर मीरगंज. आइडिया के सुरक्षागार्ड मटिहानी नैन निवासी पवन कुमार सिंह पर 18 नवंबर को जिगना ढाले के पास हुई गोलीबारी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इसमें शामिल तीनों आरोपितों को सीवान के टाउन थाना पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 6:45 PM

पवन सिंह गोलीकांड मामले का हुआ खुलासा सीवान से तीन अपराधी पकड़े गयेआरोपितों को लेगी मीरगंज पुलिस रिमांड पर मीरगंज. आइडिया के सुरक्षागार्ड मटिहानी नैन निवासी पवन कुमार सिंह पर 18 नवंबर को जिगना ढाले के पास हुई गोलीबारी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इसमें शामिल तीनों आरोपितों को सीवान के टाउन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनमें दो सीवान जिले के तथा एक देवरिया जिले का रहनेवाला है. गैंग का मास्टमाइड माने जानेवाला रमेश उर्फ मनिष कुमार यूपी के देवरिया जिले के खाम पार थाने के भोपतपुरा गांव का रहनेवाला है. वहीं, दूसरा अपराधी रजनीश राय उर्फ शनी सीवान जिले के नौतन थाने के खालवा गांव का रहनेवाला है. तीसरा अपराधी प्रिंस कुमार आंदर थाने के गौवरा गांव का रहनेवाला है. पुलिस के समक्ष अपने स्वीकारोक्ति बयान में तीनों ने जानलेवा हमला करने की जिम्मेवारी लेते हुए कहा कि गोलीबारी रमेश उर्फ मनीष ने इसलिए की थी की पवन सिंह उनको ओवरटेक कर आगे निकल गया. पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा, लूट का मोबाइल,नकदी तथा कई सिम बरामद किये. घटना के बाद वे अपना तय ठिकाना छोड़ कर वापस लौट गये थे. तीनों अपराधियों ने स्वीकार किया कि उनका कार्य क्षेत्र गोपालगंज जिले के मीरगंज, हथुआ, बथुआ आदि जैसे छोटे शहर थे. घटना को अंजाम दे सुरक्षित स्थान पर जा छिपते थे.18 दिसंबर को भी लूटी थी बाइकपकड़े गये तीनों अपराधियों ने बाइक लूट के एक और मामले का खुलासा करते हुए पुलिस की राह असान कर दी है. उन्होंने मठिया और सियाड़ी के बीच 18 दिसंबर को लूटी गयी बाइक की भी जिम्मेवारी ली है. बाइक बरईपट्टी के अवधेश यादव की बतायी जाती है. पुलिस लूटी हुई बाइक को बरामद नहीं कर सकी थी. थानाध्यक्ष अक्षय लाल यादव ने बताया कि तीनों अपराधियों को रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version