आज होगा वालीबॉल का फाइनल
आज होगा वालीबॉल का फाइनल बैकुंठपुर. देवकुली मोड़ पर आयोजित वालीबाॅल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को होगा. मैच दिघवादुबौली व सरेयापहाड़ टीम के बीच होना तय है. शनिवार को योगिरहा ग्रामीण टीम को सेमीफाइनल में हरा कर दिघवादुबौली व रामगढ़ गांव की टीम को हरा कर सरेयापहाड़ की टीमों ने फाइनल मैच के लिए […]
आज होगा वालीबॉल का फाइनल बैकुंठपुर. देवकुली मोड़ पर आयोजित वालीबाॅल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को होगा. मैच दिघवादुबौली व सरेयापहाड़ टीम के बीच होना तय है. शनिवार को योगिरहा ग्रामीण टीम को सेमीफाइनल में हरा कर दिघवादुबौली व रामगढ़ गांव की टीम को हरा कर सरेयापहाड़ की टीमों ने फाइनल मैच के लिए क्वालिफाई किया है. आयोजक शशि भूषण सिंह ने बताया फाइनल मैच के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक मिथलेश कुमार तिवारी होंगे. रेफरी के रूप में बादल घोष हैं. रुद्राक्ष चैंपियनशिप ट्राॅफी की आयोजन समिति में विकास कुमार सिंह, ओमप्रकाश यादव, शिक्त सिंह, मंटू सिंह व विद्या भूषण सिंह आदि शामिल हैं.