शहरी स्वयं सहायता समूहों के बीच बांटी गयी 30 लाख की राशि
शहरी स्वयं सहायता समूहों के बीच बांटी गयी 30 लाख की राशिनगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने गया कैंप में लिया भागसंवाददाता,पटनाशहरी गरीबी उन्मूलन को लेकर शनिवार को राज्य के 42 नगर निकायों में कैंप का आयोजन किया गया. शहरी आजीविका मिशन की ओर से 300 शहरी स्वयं सहायता समूहों के बीच 30 लाख […]
शहरी स्वयं सहायता समूहों के बीच बांटी गयी 30 लाख की राशिनगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने गया कैंप में लिया भागसंवाददाता,पटनाशहरी गरीबी उन्मूलन को लेकर शनिवार को राज्य के 42 नगर निकायों में कैंप का आयोजन किया गया. शहरी आजीविका मिशन की ओर से 300 शहरी स्वयं सहायता समूहों के बीच 30 लाख की राशि कैंपों के माध्यम से वितरित की गयी. गया नगर निगम में आयोजित कैंप में शामिल होने पहुंचे नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि प्रति स्वयं सहायता समूह के बीच 10-10 हजार रुपये की रिवाल्विंग फंड के रुप में वित्तपोषित किया गया. उन्होंने बताया कि कैंपों में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले इच्छुक युवा एवं युवतियों का पंजीकरण किया गया. साथ ही कौशल विकास करने वाली एजेंसियों को कार्यों का आवंटन भी किया गया. उन्होंने बताया कि हर माह के दूसरे व चौथे शनिवार को सभा शहरी स्थानीय निकायों में गरीबी उन्मूलन को लेकर कैंपों का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा हर माह के पहले और तीसरे शनिवार को राज्य के 141 शहरी स्थानीय निकायों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण के लिए अनुदान राशि के वितरण के लिए शिविरों का आयोजन किया जायेगा. इसमें शौचालय विहीन शहरी परिवारों को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है.