27 जिलों में भारतीय कम्युनस्टि पार्टी ने मनाया अपना 90 वां स्थापना दिवस समारोह

27 जिलों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मनाया अपना 90 वां स्थापना दिवस समारोह संवाददाता, पटनाभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मुख्यालय में शनिवार को पार्टी की स्थापना की 90वीं वर्षगांठ पर झंडोत्तोलन किया गया. झंडोत्तोलन समारोह में सीपीआई के राज्य सचिवमंडल के सदस्य चक्रधर प्रसाद सिंह ने किया. इस मौके पर उन्होंने पार्टी को बिहार में मजबूत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 6:45 PM

27 जिलों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मनाया अपना 90 वां स्थापना दिवस समारोह संवाददाता, पटनाभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मुख्यालय में शनिवार को पार्टी की स्थापना की 90वीं वर्षगांठ पर झंडोत्तोलन किया गया. झंडोत्तोलन समारोह में सीपीआई के राज्य सचिवमंडल के सदस्य चक्रधर प्रसाद सिंह ने किया. इस मौके पर उन्होंने पार्टी को बिहार में मजबूत बनाने के लिए पार्टीजनों से जुटने की अपील की. भाकपा ने अपना 90 वां श्थापना दिवस समारोह शुक्रवार से ही मनाना शुरू कर दिया है. सूबे में यह कार्यक्रम 25 से 30 दिसंबर तक चलाया जाना है. इसके तहत 25 से 28 दिसंबर तक जिला मुख्यालयों में पार्टी की स्थापना की 90 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में समारोह आयोजित किए जाने हैं. पार्टी के राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन 30 दिसम्बर को पटना में भारतीय नृत्यकला मंदिर के मुक्ताकांश मंच होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अनजान भाग लेंगे. आज मधुबनी, खगड़िया, जमुई, शेखपुरा, सीतामढ़ी, भागलपुर, समस्तीपुर, मोतिहारी, बेतिया, बक्सर, हाजीपुर, औरंगाबाद, छपरा, बांका, मधेपुरा, सीवान, बिहारशरीफ, गोपालगंज, विक्रमगंज, मुंगेर, कटिहार, पटना जिला कार्यालय, काजीपुर, नवादा, सहरसा, बक्सर और मुजफ्फरपुर जिलों में पार्टी का स्थापना दिवस समारोह धूम-धाम से मनाया गया. मधुबनी में स्थापना समारोह को राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह एवं पूर्व विधायक रामनरेश पाण्डेय, वैशाली में पूर्व राज्य सचिव बद्री नारायण लाल, सीतामढ़ी, में मो. जब्बार आलम, जमुई में राज्य सचिवमंडल सदस्य राम बाबू कुमार, शेखपुरा में अखिलेश कुमार, बक्सर में जानकी पासवान, बेतिया में यूएन मिश्र, भागलपुर में डा० खगेन्द्र ठाकुर, छपरा में रामचन्द्र महतो, मधेपुरा में प्रमोद प्रभाकर, समस्तीपुर में राजेन्द्र राजन अौर नवादा में अर्जुन प्रसाद सिंह आदि नेताओं ने स्थापना दिवस समारहों को संबोधित किया और पार्टी द्वारा नब्बे वर्षों में किये गये जनसंघर्षों पर प्रकाश डाला.

Next Article

Exit mobile version