दिघवादुबौली के कर्मकांडी गुजरात में छाये

दिघवादुबौली के कर्मकांडी गुजरात में छाये बैकुंठपुर. दिघवादुबौली से आधा दर्जन कर्मकांड करानेवाले लोगों ने अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के तत्वावधान में गुजरात स्थित अंकलेश्वर पहुंच कर गृहप्रवेश की विधिवत पूजा करा कर जिले का मान बढ़ाया है. आयोजन टोली नायक वीरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में चंद्रिका प्रसाद, बहादुर पंडित, शिवजी साह ने वैदिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 6:30 PM

दिघवादुबौली के कर्मकांडी गुजरात में छाये बैकुंठपुर. दिघवादुबौली से आधा दर्जन कर्मकांड करानेवाले लोगों ने अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के तत्वावधान में गुजरात स्थित अंकलेश्वर पहुंच कर गृहप्रवेश की विधिवत पूजा करा कर जिले का मान बढ़ाया है. आयोजन टोली नायक वीरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में चंद्रिका प्रसाद, बहादुर पंडित, शिवजी साह ने वैदिक मंत्रोच्चारण के पूजन में जो प्रस्तुति की उसकी सराहना हुई है.

Next Article

Exit mobile version