नये साल की शुरुआत होगी सौभाग्य योग के साथ ज्योतिष : कन्या, लग्न, उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र महिलाओं और युवाओं के लिए रहेगा फायदेमंदगोपालगंज. वर्ष 2016, धर्म, मीडिया, शिक्षा, बैंकिंग, व्यापार क्षेत्र के साथ ही महिलाओं व युवाओं के लिए फायदेमंद रहेगा. ज्योतिषीय गणना के अनुसार 31 दिसंबर की रात 12 बजे कन्या लग्न व उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में नये साल की शुरुआत होगी. इस लग्न व नक्षत्र का शुभ योग सौभाग्य योग बनायेगा जिसका असर साल भर समृद्धि में बढ़ोतरी के रूप में रहेगा. ज्योतिष पंकज शुक्ला के अनुसार शुक्रवार एक जनवरी, 2016 का सूर्योदय धनु लग्न में होगा. यह दिन शुक्र का है जो सुख, समृद्धि वैभव-विलासिता देनेवाला ग्रह है. इसकी अधिष्ठात्री देवी लक्ष्मी है. 31 दिसंबर को रात 12 बजे कन्या लग्न रहेगा. इसका अधिपति बुध है, जबकि दिन गुरुवार रहेगा, जिसका स्वामी वृहस्पति है. बुध, कृषि व पर्यावरण का प्रतिनिधि ग्रह भी है. इस क्षेत्रों के लोगों को अब तक हुए नुकसान की भरपाई होने की संभावना है. दोनों ग्रह कई क्षेत्रों के लिए लाभकारी व सफलता दिलानेवाले होंगे.शुक्रवार को मिलेगी सफलता यह भी एक संयोग है कि एक जनवरी को शुक्रवार है. वहीं, नौ अप्रैल को चैत्र मास में गुड़ पड़वा पर विक्रम 2073 का शुभारंग भी शुक्रवार होगा. पंडितों की मानें, तो अंगरेजी व हिंदी नये साल का शुभारंभ शुक्रवार को होने का प्रभाव साल भर सुख व समृद्धि के रूप में झलकता दिखायी देगा.इनकी करें पूजासाल के पहले दिन भगवान विष्णु व लक्ष्मी की पूजा करें. पूजा में पीले, साल व सफेद रंग के फूल चढ़ाएं व इन्हीं रंगों के वस्त्र पहनें. कमल पुष्प चढ़ाएं तो और बेहतर होगा. ऐसा न कर सके, तो इनमें से किसी एक रंग का रूमाल साथ रखें. किस राशि पर क्या प्रभावमेष : वाहन संभल कर चलाएं व तनाव से बचें.वृष : संतान से लाभ, पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.मिथुन : संपत्ति का विस्तार होगा और दुर्घटना से बचें.कर्क : भाई बंधुओं से लाभ होगा.सिंह : धन लाभ व खर्च भी बढ़ेगा.कन्या : पदोन्नति, आर्थिक लाभ पर तनाव भी रह सकता है. तुला : मानसिक कष्ट, मांगलिक कार्य खर्च अधिक होगा.वृश्चिक : आय के स्रोत बढ़ेंगे व विवाद भी हो सकते हैं. धनु : भाग्योन्नति के योग व प्रतिष्ठा बढ़ेगी.मकर : परिवार में सुख व रोजगार में सफलता होगी.कुंभ : चोट की संभावना व रुके कार्य होंगे.मीन : विरोधी परास्त होंगे व वाणी पर संयम रखना होगा.
नये साल की शुरुआत होगी सौभाग्य योग के साथ
नये साल की शुरुआत होगी सौभाग्य योग के साथ ज्योतिष : कन्या, लग्न, उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र महिलाओं और युवाओं के लिए रहेगा फायदेमंदगोपालगंज. वर्ष 2016, धर्म, मीडिया, शिक्षा, बैंकिंग, व्यापार क्षेत्र के साथ ही महिलाओं व युवाओं के लिए फायदेमंद रहेगा. ज्योतिषीय गणना के अनुसार 31 दिसंबर की रात 12 बजे कन्या लग्न व उत्तरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement