तीन को आठ केंद्रों पर होगी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा
तीन को आठ केंद्रों पर होगी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा हथुआ. हथुआ स्थित सैनिक स्कूल में कक्षा छह और नौ में शैक्षणिक सत्र 2016-17 के नामांकन के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा तीन जनवरी को आठ परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए कक्षा छह एवं नौ के […]
तीन को आठ केंद्रों पर होगी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा हथुआ. हथुआ स्थित सैनिक स्कूल में कक्षा छह और नौ में शैक्षणिक सत्र 2016-17 के नामांकन के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा तीन जनवरी को आठ परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए कक्षा छह एवं नौ के लिए कुल 2532 आवेदन प्राप्त हुए हैं. 2118 आवेदन कक्षा छह के लिए तथा 200 आवेदन कक्षा नौ के लिए सही पाये गये. लिखित परीक्षा के लिए चयनित सभी आवेदकों को प्रवेशपत्र निर्गत कर दिये गये हैं. इसके अलावा परीक्षा मेें सम्मिलित होनेवाले छात्रों को आवेदन के समय अभिभवकों द्वारा दिये गये मोबाइल पर स्कूल द्वारा जारी एसएमएस से भी सुचना दी जा चुकी है. परीक्षा केंद्र : चैपमेन राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, मुजफ्फरपुर, जिला स्कूल मोतिहारी, एलएनबी उच्च विद्यालय, छपरा, डाॅ राजेंद्र प्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय, हथुआ (केवल कक्षा नौ) एवं सैनिक स्कूल, हथुआ में आयोजित की जायेगी. पटना में तीन परीक्षा केंद्रों पटना कॉलेजिएट स्कूल दरियापुर, आघोर प्रकाश शिशु सदन खजांची रोड एवं बीएन कॉलेजिएट स्कूल बांकीपुर में आयोजित होगी. जिन अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र प्राप्त नहीं हुआ है या स्कूल एसएमएस द्वारा भी जानकारी नहीं मिली है, वे स्कूल की वेबसाइट पर लॉगिन कर या दूरभाष संख्या 06150-231681/232546 पर फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.