देवकुली में वॉलीबॉल का फाइनल नहीं हो सका
देवकुली में वाॅलीबॉल का फाइनल नहीं हो सका बैकुंठपुर. देवकुली में वाॅलीबाॅल टूर्नामेंट का रविवार को फाइनल मैच नहीं हो सका. रविवार को फाइनल मुकाबला दिघवादुबौली व सरेयापहाड़ टीम के बीच शुरू हुआ, मगर ठीक से संपन्न नहीं हो सका. जीत हासिल करने की होड़ में पांच तय गेम्स में अभी दूसरी गेम चल रहा […]
देवकुली में वाॅलीबॉल का फाइनल नहीं हो सका बैकुंठपुर. देवकुली में वाॅलीबाॅल टूर्नामेंट का रविवार को फाइनल मैच नहीं हो सका. रविवार को फाइनल मुकाबला दिघवादुबौली व सरेयापहाड़ टीम के बीच शुरू हुआ, मगर ठीक से संपन्न नहीं हो सका. जीत हासिल करने की होड़ में पांच तय गेम्स में अभी दूसरी गेम चल रहा था कि आउट बॉल को लेकर विवाद हो गया. खेल परिणाम को लेकर दोनों टीमों को अंकों के उतार-चढ़ाव को लेकर जबरदस्त सामना का खेल जारी था. प्रथम गेम सरेया पहाड़ की टीम जीती. जवाब में दिघवादुबौली की टीम दूसरे गेम में जीत की ओर अग्रसर थी, तभी रेफरी के निर्णय की अवमानना करते हुए खेल विवादित हो गया. बाद में तिथि निर्धारित कर फाइनल मैच कराया जायेगा. सांप ने दो लोगों को डंसा, पीएचसी में भरतीबैकुंठपुर. पीएचसी में सर्पदंश के दो मरीजों को भरती कराया गया है. ठंड में सांपकटी कम सुनने को मिलता है. मगर, समय बदलाव के साथ सब कुछ बदलते लगा है. मरीजों में महुआ निवासी कन्हैया साह का पुत्र पीयूष कुमार व बंगरा निवासी सुरेश राम का पुत्र नीतेश कुमार है.