एक लाख निर्माण मजदूरों का होगा कौशल विकास 485307 निबंधित कामगार हैं अभी राज्य मेंसंवाददाता, पटना प्रदेश में राज मिस्त्री और पलंबर मिस्त्री समेत भवन व अन्य निर्माण कार्य से जुड़े एक लाख मजदूरों का कौशल विकास होगा. श्रम संसाधन विभाग कौशल विकास करेगा ताकि वे अपने काम में और दक्षता हासिल कर सकें. राज्य में अक्टूबर तक 485307 पंजीकृत निर्माण कामगार है. सरकार पहले से भी इनकी बेहतरी के लिए काम कर रही है. इन्हें औजार और साइकिल दे रही है. इस साल सरकार अबतक इनकी कल्याणकारी योजना पर 30.03 करोड़ खर्च कर चुकी है. निर्माण कार्य से जुड़े कामगारों को अपने काम में और दक्ष बनाने के लिए श्रम संसाधन विभाग से जुड़े बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड मे व्यापक योजना बनाई है. एक तो कामगारों को निर्माण स्थल पर ट्रेनिंग दिया जाएगा . दूसरा अलग से प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा. कामगारों को राजमिस्त्री, सटरिंग, कारपेंटर, प्लमबर, इलेक्ट्रीशियन , वेल्डर और बेंडर का प्रशिक्षण मिलेगा. निर्माण कामगारों को भवन निर्माण एवं मरम्मति औजार एवं साईकिल खरीदने के लिए 15 हजार रुपया दिया जाता है. बंद होगा मृत्यु – हित लाभ योजनाबिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से चलाई जा रही मृत्यु हित लाभ योजना बंद होगा. इसमें कामगारों को स्वभाविक मृत्यु होने पर 15 हजार रुपया मिलता था. इसकी जगह अब उन्हें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से लाभ मिलेगा. कामगार को 330 रुपया सालामा जो प्रीमियम देना है उसमें से आधा कर्मकार कल्याण बोर्ड देगा. दुर्घटना मृत्यु अनुदान योजना को भी बंद किया जा रहा है . इस योजना में मृत्यु होने पर 50 हजार तथा नि:शक्त होने पर 5 हजार मिलता था. अब प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना से कामगारों को जोड़ा जाएगा. इसी तरह बोर्ड द्वारा संचालित पेंशन योजना को बंद कर निर्माण श्रमिको को अटल पेंशन योजना से लाभ पहुंचाया जाएगा.
एक लाख नर्मिाण मजदूरों का होगा कौशल विकास
एक लाख निर्माण मजदूरों का होगा कौशल विकास 485307 निबंधित कामगार हैं अभी राज्य मेंसंवाददाता, पटना प्रदेश में राज मिस्त्री और पलंबर मिस्त्री समेत भवन व अन्य निर्माण कार्य से जुड़े एक लाख मजदूरों का कौशल विकास होगा. श्रम संसाधन विभाग कौशल विकास करेगा ताकि वे अपने काम में और दक्षता हासिल कर सकें. राज्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement