राजद के सांगठनिक चुनाव का दूसरा चरण संपन्न

राजद के सांगठनिक चुनाव का दूसरा चरण संपन्नसंवाददाता, पटनाराजद के सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया रविवार को राज्य के प्रखंडों, नगर निगमों, नगर पर्षदों, और नगर पंचायतों में चुनाव संपन्न हो गया. राजद के मीडिया प्रभारी प्रगति मेहता ने बताया की बिहार सहित 21 राज्यों में जारी राजद के सांगठनिक चुनाव का रविवार को दूसरा चरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 6:30 PM

राजद के सांगठनिक चुनाव का दूसरा चरण संपन्नसंवाददाता, पटनाराजद के सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया रविवार को राज्य के प्रखंडों, नगर निगमों, नगर पर्षदों, और नगर पंचायतों में चुनाव संपन्न हो गया. राजद के मीडिया प्रभारी प्रगति मेहता ने बताया की बिहार सहित 21 राज्यों में जारी राजद के सांगठनिक चुनाव का रविवार को दूसरा चरण पूरा हो गया. राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव एस एम कमर आलम और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने सभी राज्यों में जारी चुनावी गतिविधियों पर पैनी नज़र रखी. सभी राज्यों से रिपोर्ट मंगायी गयी गयी. उन्होंने बताया कि बिहार के 514 प्रखंडों, 41 नगर परिषद, 84 नगर पंचायतों में अध्यक्ष और सात नगर निगम क्षेत्रों में वार्ड अध्यक्षों के चुनाव संपन्न हुए. इस चुनाव में जिला परिषद् के सदस्यों का भी चुनाव किया गया. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी तनवीर हसन, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सतीश गुप्ता और मदन शर्मा लगातार समीक्षा करते रहे. अब तीसरे चरण के चुनाव में 29 दिसंबर को जिला अध्यक्षों और राज्य परिषद के सदस्यों का चुनाव होना है. दो जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष और 17 जनवरी को राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव होना तय है.

Next Article

Exit mobile version