पदाधिकारी व कर्मियों को देना होगा संपत्ति का ब्योरा
पदाधिकारी व कर्मियों को देना होगा संपत्ति का ब्योरा विभाग ने दिया सख्त निर्देश जिला स्तर पर किया गया कोषांग गठन तैयार की गयी कार्य योजना संवाददाता, गोपालगंजपदाधिकारी से लेकर सरकारी कर्मियों तक को अपने वार्षिक आय-व्यय का लेखा-जोखा सार्वजनिक करना होगा. बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने पदाधिकारियों से लेकर समूह ‘ग’ तक […]
पदाधिकारी व कर्मियों को देना होगा संपत्ति का ब्योरा विभाग ने दिया सख्त निर्देश जिला स्तर पर किया गया कोषांग गठन तैयार की गयी कार्य योजना संवाददाता, गोपालगंजपदाधिकारी से लेकर सरकारी कर्मियों तक को अपने वार्षिक आय-व्यय का लेखा-जोखा सार्वजनिक करना होगा. बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने पदाधिकारियों से लेकर समूह ‘ग’ तक के कर्मियों को अपनी चल-अचल संपत्ति की ब्योरा सार्वजनिक करने का निर्देश दिया है. इसके लिए विभाग के द्वारा निर्धारित प्रपत्र में ही अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करना होगा. संपत्ति का ब्योरा 15 जनवरी तक सार्वजनिक नहीं किये जाने की स्थिति में उनके फरवरी माह की वेतन राशि की निकासी नहीं जायेगी. इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा हर स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. यहां तक की पदाधिकारियों एवं सरकारी कर्मियों की संपत्ति का ब्योरा विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किये जाने को लेकर कोषांग का गठन किया गया है. इस कार्य को समयसीमा में पूर्ण किये जाने को लेकर तिथि का निर्धारण करते हुए कार्ययोजना भी तैयार की गयी है. प्रशासन के द्वारा तैयार की गयी कार्ययोजना डीडीओ समूह ‘क’, ख, ग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों की सूची निर्धारित प्रपत्र में तैयार करना – 15 जनवरी सूची को सॉफ्टवेयर में पंजीकृत करना – 31 जनवरी सूची के अनुसार शत-प्रतिशत कर्मियों की संपत्ति की विवरणी विहित प्रपत्र में प्राप्त करना – 28 फरवरी प्राप्त चल-अचल संपत्ति की त्रुटि रहित विवरणी को शत-प्रतिशत वेबसाइट पर स्केन कर अपलोड करना – 31 मार्च गठित कोषांग के पदाधिकारी व कर्मी हेमंत नाथ देव, अपर समाहर्ता, गोपालगंज- वरीय पदाधिकारीकृष्ण मोहन प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी-सह स्थापना उपसमाहर्ता, गोपालगंज- नोडल पदाधिकारीब्रह्मदेव साह, जिला आइटी मैनेजर, गोपालगंजअनिल कुमार सिंह, सहायक जिला स्थापना शाखा, गोपालगंजसैयद वारिस इमाम, सहायक उर्दू अनुवादक, जिला अल्पसंख्यक कोषांग, गोपालगंजअर्जुन कुमार, आइटी सहायक, अनुमंडल गोपालगंजरंजन कुमार, कार्यपालक सहायक, प्रखंड कुचायकोट अरविंद कुमार कुशवाहा, कार्यपालक सहायक, प्रखंड थावे अंगद गुप्ता, कार्यपालक सहायक, प्रखंड बैकुंठपुर हिमांशु कुमार, कार्यपालक सहयक, प्रखंड कार्यालय बरौलीक्या कहते हैं पदाधिकारी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा निर्धारित समय सीमा में नहीं देनेवाले पदाधिकारी एवं कर्मियों का फरवरी का भुगतान नहीं किया जायेगा. ऐसी स्थिति में निर्धारित समयसीमा में अपनी संपत्ति का ब्योरा जमा कर दें. हेमंत नाथ देव, वरीय प्रभारी, गोपालगंज