बीइओ ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण
बीइओ ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण थावे. कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण बीइओ निर्मला सिन्हा द्वारा किया गया. सिन्हा ने बताया कि मध्य स्कूल सेमरा, उत्क्रमित मध्य स्कूल विदेशी टोले के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, शौचालय और एमडीएम आदि की जांच की गयी, साथ ही हेडमास्टर को कड़ा निर्देश दिया गया.
बीइओ ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण थावे. कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण बीइओ निर्मला सिन्हा द्वारा किया गया. सिन्हा ने बताया कि मध्य स्कूल सेमरा, उत्क्रमित मध्य स्कूल विदेशी टोले के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, शौचालय और एमडीएम आदि की जांच की गयी, साथ ही हेडमास्टर को कड़ा निर्देश दिया गया.