एमडीएम बंद, छात्रों ने किया शोर-शराबा
एमडीएम बंद, छात्रों ने किया शोर-शराबा थावे. प्रखंड के मध्य स्कूल रामचंद्रपुर में एमडीएम की राशि उपलब्ध न होेने के कारण मंगलवार से एमडीएम बनाना बंद हो गया. हेडमास्टर संजीव शंकर प्रसाद ने बताया की एमडीएम की राशि के अभाव में 865 छात्र-छात्राएं एमडीएम से वंचित हो गये, जिसको लेकर छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में जम […]
एमडीएम बंद, छात्रों ने किया शोर-शराबा थावे. प्रखंड के मध्य स्कूल रामचंद्रपुर में एमडीएम की राशि उपलब्ध न होेने के कारण मंगलवार से एमडीएम बनाना बंद हो गया. हेडमास्टर संजीव शंकर प्रसाद ने बताया की एमडीएम की राशि के अभाव में 865 छात्र-छात्राएं एमडीएम से वंचित हो गये, जिसको लेकर छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में जम कर शोर शराबा किया. हेडमास्टर और शिक्षक समिति के सदस्यों ने छात्रों को समझा-बुझा कर शांत कराया.