स्कूल में मिला अजगर, छात्रों ने पकड़ा
स्कूल में मिला अजगर, छात्रों ने पकड़ा फोटो 15संवाददाता,भोरे भोरे प्रखंड के कल्याणपुर हाइस्कूल में सोमवार को एक सांप (अजगर) मिलने से सनसनी फैल गयी. बच्चों ने दिलेरी दिखाते हुए अजगर को पकड़ लिया. अजगर की लंबाई 12 फूट व वजन 42 किलोग्राम बताया गया है. बाद में स्कूल के नवम वर्ग के छात्र राजा […]
स्कूल में मिला अजगर, छात्रों ने पकड़ा फोटो 15संवाददाता,भोरे भोरे प्रखंड के कल्याणपुर हाइस्कूल में सोमवार को एक सांप (अजगर) मिलने से सनसनी फैल गयी. बच्चों ने दिलेरी दिखाते हुए अजगर को पकड़ लिया. अजगर की लंबाई 12 फूट व वजन 42 किलोग्राम बताया गया है. बाद में स्कूल के नवम वर्ग के छात्र राजा राम, ईद मोहम्मद एवं संदीप ने अजगर को सुरक्षित भोरे लाकर वन विभाग के हवाले कर दिया. स्कूल में सांप मिलने पर बच्चों में भय का माहौल बन गया. उत्सुकतावश कुछ छात्रों में अजगर को नजदीक से देखने के लिए अफरा-तफरी मची रही.