13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा की घटना को चुनौती के तौर पर ले पुलिस : सीएम

दरभंगा की घटना को चुनौती के तौर पर ले पुलिस : सीएमअपराध को संवाददाता, पटनामुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को गृह विभाग और विधि-व्यवस्था से संबंधित तमाम विभागों की गहन समीक्षा की. उन्होंने पुलिस महकमे को संगठित अपराध को समूल नष्ट करने का निर्देश दिया. कहा कि दरभंगा की घटना को पुलिस एक चुनौती के […]

दरभंगा की घटना को चुनौती के तौर पर ले पुलिस : सीएमअपराध को संवाददाता, पटनामुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को गृह विभाग और विधि-व्यवस्था से संबंधित तमाम विभागों की गहन समीक्षा की. उन्होंने पुलिस महकमे को संगठित अपराध को समूल नष्ट करने का निर्देश दिया. कहा कि दरभंगा की घटना को पुलिस एक चुनौती के तौर पर ले और इस वारदात में शामिल अपराधियों के खिलाफ तुरंत ठोस कार्रवाई की जाये. सीएम सचिवालय के संवाद कक्ष में आयोजित बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में हर हाल में कानून का राज कायम रखने के लिए सरकार पूरी तरह से कृत संकल्पित है. अपराधी चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसे बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया कि राज्य में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हर स्तर के अपराधियों के खिलाफ अभियान चला कर सख्त कार्रवाई की जाये, ताकि किसी तरह का अपराध करनेवाले किसी सूरत में नहीं बच निकल पाएं.पुलिस के लिए सीसीटीएन होगा विकसितमुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस महकमे के आधुनिकीकरण पर खासतौर से ध्यान दिया जायेगा. इसे हर तरह की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा और प्रभावकारी बनाया जायेगा. अपराध और अपराधियों की ऑनलाइन ट्रैकिंग करने के लिए क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क (सीसीटीएन) नामक सिस्टम को विकसित किया जायेगा. इसकी मदद से अपराध और अपराधियों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग हो सकेगी. अपराध होने की स्थिति में इसके अनुसंधान में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. इसमें हर तरह के अपराधी का कैटोगरी के आधार पर पूरा डाटाबेस मौजूद रहेगा. जरूरत पड़ने पर किसी थाना क्षेत्र से किसी भी अपराधी के बारे में जानकारी एकत्र की जा सकती है. सभी प्रमुख स्थानों पर रहेगी कैमरे की नजरअपराध नियंत्रण के लिए सभी नगर निगमवाले शहरों, प्रमुख सार्वजनिक स्थानों और अन्य संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके लिए सीएम ने पुलिस को कार्ययोजना तैयार करने को कहा. हर समय ये कैमरे चालू रहेंगे, ताकि किसी भी समय किसी तरह की अपराधिक घटना या अन्य घटना का विस्तृत ब्योरा रेकॉर्ड किया जा सके और इसके फूटेज का इस्तेमाल जांच में किया जा सके. सीएम ने एटीएस और एसटीएफ को ज्यादा सुदृढ़ करने की बात कही. सीएम ने विशेष शाखा को भी अधिक सुदृढ़ करने और इसके पुनर्गठन करने की बात प्रमुखता से करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें