नये साल के जश्न में सूरज का भी साथ
नये साल के जश्न में सूरज का भी साथ पिछले साल जश्न के रंग में बारिश ने डाला था भंगगोपालगंज. इस बार नये साल के जश्न में सूरज भी आपके साथ होगा. गुजर रहे साल का स्वागत अगर सर्द हवाएं और गलन करेंगी तो दिन की नरम धूप नये साल के जश्न का. मालूम हो […]
नये साल के जश्न में सूरज का भी साथ पिछले साल जश्न के रंग में बारिश ने डाला था भंगगोपालगंज. इस बार नये साल के जश्न में सूरज भी आपके साथ होगा. गुजर रहे साल का स्वागत अगर सर्द हवाएं और गलन करेंगी तो दिन की नरम धूप नये साल के जश्न का. मालूम हो कि वर्ष 2015 के नये साल के जश्न में बारिश बाधक बन गयी थी. 31 दिसंबर को ही मौसम का मिजाज बिगड़ गया था. इस दिन से शुरू रिमझिम बारिश रुक-रुक कर तीन जनवरी तक जारी रही. इस बार ऐसा नहीं होगा. मौसम विज्ञानी एसएन पांडेय इसकी पुष्टि कर रहे हैं. गोपालगंज के बारे में दो जनवरी तक जताये गये पूर्वानुमान के अनुसार इस दौरान मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस डिसे के ऊपर से न्यूनतम 6-7 डिसे रहेगा. 31 दिसंबर को पश्चिमोत्तर भारत तक पहुंचने वाला पश्चिमी विक्षोभ इतना प्रभावी नहीं है कि यहां तक असर डाले. नववर्ष की जश्न गुलाबी धूप के साथ मनाने की तैयारी आप भी कर सकते हैं. बाकी दिनों ती तरह ही रहा सोमवार का दिनसोमवार को मौसम लगभग पिछले दिनों जैसा ही रहा. सुबह में सूरज निकला. समय की उसकी मौजूदगी से अधिकतम तापमान बढ़ कर 21.2 डिसे पहुंच गया था. न्यूनतम तापमान रहा 6 डिसे. यह औसत से 4 डिसे कम रहा. पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवा सबसे अधिक हाथ और पैरों में गलन पैदा कर रही है. सुबह शाम ठंड के कारण लोगों की मुश्किल बढ़ जा रही है. रात में अचानक तापमान गिरने से फुटपाथ पर रहनेवाले लोगों की जान पर आफत बन गयी है.