डिजिटल इंडिया में गोपालगंज को अवार्ड
डिजिटल इंडिया में गोपालगंज को अवार्ड दिल्ली में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ने किया सम्मानित बिहार में गोपालगंज को मिला है दूसरा स्थान फोटो न. 30 दिल्ली में केंद्रीय मंत्री के हाथों पुरस्कार लेते डीआइओ रबी बांडी. संवाददाता, गोपालगंज डिजिटल इंडिया वीक में उत्कृष्ट कार्य कर गोपालगंज जिले ने सूबे से लेकर राष्ट्र स्तर तक अपनी […]
डिजिटल इंडिया में गोपालगंज को अवार्ड दिल्ली में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ने किया सम्मानित बिहार में गोपालगंज को मिला है दूसरा स्थान फोटो न. 30 दिल्ली में केंद्रीय मंत्री के हाथों पुरस्कार लेते डीआइओ रबी बांडी. संवाददाता, गोपालगंज डिजिटल इंडिया वीक में उत्कृष्ट कार्य कर गोपालगंज जिले ने सूबे से लेकर राष्ट्र स्तर तक अपनी धाक जमायी. बेहतर प्रदर्शन के लिए गोपालगंज को दिल्ली में सम्मानित किया गया. केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद तथा सचिव जेएस दीपक ने जिले को अवार्ड दिया. गोपालगंज के डीएम राहुल कुमार के अलावा जिला सूचना पदाधिकारी रवि बांडी को भी ट्राफी मिली. प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर जिले को डिजिटल इंडिया में आगे भी अगुआ बने रहने की अपेक्षा रखी गयी. हालांकि, डीएम राहुल कुमार अवकाश पर रहने के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके थे. उनकी जगह डीआइओ रवि बांडी ने उनका भी सम्मान लिया. यह सम्मान मिलने से जिले के अधिकारियों में हर्ष है. इससे पहले एक से सात जुलाई 2015 को डिजिटल इंडिया सप्ताह मनाया गया था. इसके तहत देश के सभी जिलों को विभिन्न डिजिटल माध्यमों से लोगों को जागरूक करना था. तब जिला प्रशासन ने जिले में क्विज सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन कर अवाम को अपडेट होने के लिए जगाया था. प्रदेश में सारण को पहला स्थान, गोपालगंज और पूर्णिया को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान मिला है. डीआइओ रवि बांडी ने प्रभात खबर को बताया की केंद्रीय दूर संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद द्वारा सभी राज्यों के बेस्ट तीन-तीन जिलों को ट्राफी और नकद रुपये देकर सम्मानित किया. अवार्ड मिलते ही सोशल मीडिया में गोपलगंज के डीएम और उनकी टीम को बधाइ देने का सिलिसला शुरू हो गया है.