गोपालगंज वाट्स एप प्लान की खबर में देना है
गोपालगंज वाट्स एप प्लान की खबर में देना है केस – एक कटेया के निवासी राजीव कुमार ने दुबई से डीएम के व्हाट्स एप पर घटिया सड़क के निर्माण कराने की शिकायत की. डीएम ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने का निर्देश दिया. जांच के बाद सड़क निर्माण अच्छी तरीके से […]
गोपालगंज वाट्स एप प्लान की खबर में देना है केस – एक कटेया के निवासी राजीव कुमार ने दुबई से डीएम के व्हाट्स एप पर घटिया सड़क के निर्माण कराने की शिकायत की. डीएम ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने का निर्देश दिया. जांच के बाद सड़क निर्माण अच्छी तरीके से कराया गया. केस – दो मीरगंज की ज्ञानमति देवी को उसका पति शराब की नशे में आकर प्रताड़ित करता था. महिला ने एसपी के पास व्हाट्स एप पर शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने रात में ही पति को हिरासत में ले लिया. दूसरे दिन समझौते के बाद पति को छोड़ दिया गया. केस – तीन शहर में जबरन शादी करने के लिए एक युवती के अपहरण की कोशिश की गयी. परिजन ने महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी के व्हाट्स एप पर शिकायत की. शिकायत मिलते ही महिला थानाध्यक्ष ने स्कूटी से पीछा कर युवती को मुक्त कराया. वहीं, अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. व्हाट्स एप पर शिकायत करने के फायदे -व्हाट्स एप पर कहीं से भी शिकायत की जा सकती है, अधिकारी तत्काल कार्रवाई करेंगे. -व्हाट्स एप के जरिये देश-विदेश से भी किसी तरह की अपनी शिकायत की जा सकती है. -सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में व्हाट्स एप के जरिये अधिकतर शिकायतें दर्ज हो रही हैं.-व्हाट्स एप के जरिये शिकायत करने से कागज की बचत होगी, जिससे प्रदूषण भी कम होगा. -व्हाट्स एप से किसी भी कार्यालय में अधिकारी के पास 24 घंटे शिकायत की जा सकती है.