न कार्रवाई, न सुनवाई, किससे करें फरियाद
गोपालगंज : न अधिकारियों ने कार्रवाई की, न शिकायत पर कोई सुनवाई की, आखिर बच्चे अपने हक के लिए किससे करें फरियाद. अपने बच्चों के लिए सरकारी योजना के मिलनेवाले लाभ के बारे में अभिभावक बात करे तो उल्टा झूठे मुकदमा कर फंसा देने की धमकी दी जाती है. यह मामला बैकुंठपुर प्रखंड के उत्क्रमित […]
गोपालगंज : न अधिकारियों ने कार्रवाई की, न शिकायत पर कोई सुनवाई की, आखिर बच्चे अपने हक के लिए किससे करें फरियाद. अपने बच्चों के लिए सरकारी योजना के मिलनेवाले लाभ के बारे में अभिभावक बात करे तो उल्टा झूठे मुकदमा कर फंसा देने की धमकी दी जाती है. यह मामला बैकुंठपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रेवतीथ का है.
यहां बच्चों को पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि नहीं दी गयी है. पूछने पर हेडमास्टर द्वारा पहले चकमा दिया गया. बाद में धमकाया जाने लगा है. यहां अल्पसंख्यक समुदाय के अध्ययनरत कक्षा तीन से सात तक के क्रमश: कनीज, रजया, तमान, शमशाद, सकीना, गुलरान, सेराजुद्दीन, शमा परवीन, गुलशन, नैसा, गुलाम, साहेब, हसीना, मेराज, रूबीना, मासूम व शहनाज सहित दर्जनों बच्चों को स्कूल के हेडमास्टर दशरथ यादव द्वारा अंधकार में रख कर आज तक राशि नहीं दिये जाने की शिकायत है.
बच्चों के हक की मांग लिये अभिभावकों ने सीआरसी से लेकर बीआरसी तक शिकायत की. लेकिन, अब तक कार्रवाई सिफर है. बताया जाता है कि यह स्थिति सिर्फ रेवतीथ की ही नहीं बल्कि अन्य स्कूलों में भी है.
अभिभावक रब्बेद्दीन, सलामुद्दीन, जैनुद्दीन, अब्दुल जब्बार, सत्तार, मो कासिम, हफिद्दीन, मुर्तुजा अली, इमाम हुसैन, अली असगर व असरफ अली ने जांच की गुहार लगायी है.
उधर, हेडमास्टर ने पूछे जाने पर बताया कि छात्रवृत्ति व पोशाक योजना की राशि नियमपूर्वक वितरित करायी गयी है.