profilePicture

कांग्रेस ने मनाया स्थापना दिवस

गोपालगंज : कांग्रेस का 131 वां स्थापना दिवस जश्न के बीच मनाया गया. इस मौके पर केंद्र सरकार की वादाखिलाफी पर अगले वर्ष से आंदोलन करने की रणनीति तय की गयी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय योजनाओं में धांधली को मुद्दा बनाने का फैसला किया है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 2:02 AM

गोपालगंज : कांग्रेस का 131 वां स्थापना दिवस जश्न के बीच मनाया गया. इस मौके पर केंद्र सरकार की वादाखिलाफी पर अगले वर्ष से आंदोलन करने की रणनीति तय की गयी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय योजनाओं में धांधली को मुद्दा बनाने का फैसला किया है.

पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष इफ्तेखार हैदर की अध्यक्षता में स्थापना दिवस पर एक-दूसरे को बधाई देकर खुशियों का इजहार किया गया. कार्यक्रम में जुल्फिकार अली भुट्टो, शंभुनाथ शाही, अशोक गुप्ता, रविशंकर चौबे, मो फैज, सत्यप्रकाश नारायण, राजन, ताहिर हुसैन, आनंद बिहारी, जयप्रकाश सिंह, धनंजय गिरि, राधा रमन, उमेश श्रीवास्तव, पंकज कुमार तिवारी, नारायण मिश्र, महताब आलम आदि मौजूद थे.

जिला कांग्रेस सेवादल कार्यालय में कांग्रेस सेवादल का 93 वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान आजादी के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेनेवाले योद्धाओं पर चर्चा की गयी. कांग्रेस सेवादल की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कांग्रेस के झंडे पर भी बात हुई. कार्यालय में नया झंडोत्तोलन जिला चेयरमैन डॉ रवींद्र नाथ सिंह द्वारा किया गया. कांग्रेस सेवा दल के साथियों द्वारा झंडे की सलामी दी गयी.

मौके पर ओम प्रकाश दूबे, अवधेश तिवारी, हरेंद्र कुमार दूबे, नंद किशोर सिंह, सुधीर सिंह, उदय शंकर भट्, धनंजय गिरि, अशोक कुमार, ओम प्रकाश सिंह व अनिल कुमार दूबे आदि थे.

Next Article

Exit mobile version