मां-भौजाई की हत्या की आरोपित थाने से फरार
महम्मदपुर (गोपालगंज) : चर्चित सास-बहू हत्याकांड की मास्टरमाइंड युवती महम्मदपुर थाने से महिला चौकीदार पर हमला कर फरार हो गयी. आनन-फानन में पुलिस की टीम ने संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की. बैकुंठपुर के डीएसपी विभाष कुमार, महम्मदपुर के थानाध्यक्ष विकास कुमार, थावे के थानाध्यक्ष पंकज कुमार की टीम छापेमारी कर रही है.प्रभात खबर […]
महम्मदपुर (गोपालगंज) : चर्चित सास-बहू हत्याकांड की मास्टरमाइंड युवती महम्मदपुर थाने से महिला चौकीदार पर हमला कर फरार हो गयी. आनन-फानन में पुलिस की टीम ने संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की. बैकुंठपुर के डीएसपी विभाष कुमार, महम्मदपुर के थानाध्यक्ष विकास कुमार, थावे के थानाध्यक्ष पंकज कुमार की टीम छापेमारी कर रही है.
उधर, एसडीपीओ मनोज कुमार ने युवती की सुरक्षा में तैनात बरौली की चौकीदार सुनरपती देवी बरखास्त करने की कार्रवाई करने को कहा है. थानाध्यक्ष को भी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कुशहर गांव के रामदेव दास की बहू नीतू देवी का अपहरण कर 11 नवंबर, 2015 को हत्या कर दी गयी थी, जबकि नीतू हत्याकांड में शामिल लोगों की जानकारी होते ही उसकी सास छठी देवी का अपहरण 22 नवंबर को